खानपुर : गुदारघाट गांव में शनिवार की देर रात एक दरवाजे से पम्पसेट चोरी करते दो चोरों को ग्रामीणों ने धर दबोचा और जमकर धुनाई कर दी. घटना की जानकारी तब हुई जब रात के अंधेरे में दोनों चोर पम्पसेट लेकर भागने का प्रयास कर रहा थे. दोनों चोरों की पहचान शिवाजीनगर ओपी थाना के रामभद्रपुर गांव निवासी संजय कुमार बैठा व प्रभाश झा के रुप में की गयी है.
दोनों को ग्रामीणों ने पकड़ा और इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर पकडे़ गये दोनों चोरों को हिरासत में लेते हुए घटना की पूरी जानकारी ली. शनिवार की रात में गांव के सभी लोग सोये हुए थे. इसी बीच रात के दो बजे दोनों चोर गांव में पहुंचे. वे गांव के मुनेश्वर राय के दरवाजे पर रखा पम्पसेट उठाकर भागने लगे.
लोगों का कहना था कि दोनों बाइक से थे. बाइक मुनेश्वर के दरवाजे से दूर खड़ी की गई थी. इसी से पम्पसेट लादकर भागने की फिराक में चोर थे. लेकिन इसी बीच दोनों के चलने की आवाज पर एक व्यक्ति की नींद खुल गयी. उसकी नजर दोनों चोर पर पड़ी जो पम्पसेट लेकर भाग रहा था.