24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मन्नीपुर देवी स्थान : माता ने दिया था पूजा करने का आदेश

समस्तीपुर : मन्नीपुर देवी स्थान यहां के भक्तों के दिलों में बसता है. गरीब से लेकर अमीर कोई भी हो माता उनके दैनिक जिंदगी से जुड़ी हुयी है. शादी हो या बच्चे का जन्म, रोग हो या संकट कहते है कि माता के दर्शन से सभी विपदा दूर हो जाती है. माता के द्वार से […]

समस्तीपुर : मन्नीपुर देवी स्थान यहां के भक्तों के दिलों में बसता है. गरीब से लेकर अमीर कोई भी हो माता उनके दैनिक जिंदगी से जुड़ी हुयी है. शादी हो या बच्चे का जन्म, रोग हो या संकट कहते है कि माता के दर्शन से सभी विपदा दूर हो जाती है.

माता के द्वार से मिलने वाला अड़हुल व अक्षत बड़ी-बड़ी संकट हर लेती है.
मन्निपुर देवी स्थान इस जिला में किसी आदि पीठ से कम महत्ता नहीं रखता है. कहा जाता है कि भक्तों के कष्ट हरने के लिये माता ने स्वंय यहां लोगों को पूजा-अर्चना करने की इजाजत दी है. यहां के पूजा पंरपरा के इतिहास के संदर्भ में सिर्फ किवदंतिया ही है . इस बाबत प्रकाश डालते हुये मन्नीपुर निवासी रामचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि बहुत बहुत समय पहले रामखेलावन नामक एक माता का भक्त था. रोजाना की तरह वह अपने खेत में हल चलाने जा रहा था
. इसी दौरान एक बूढ़ी औरत वहां खेत में आयी. उसने रामखेलावन से कहा कि मुझे भुख लगी है. कुछ खिलाओ. इसपर उस भक्त ने कहा कि मैया हम यहां क्या खिला सकते हैं. हम तो हल चला रहे है. इसके बाद माता ने कहा कि मुझे यहां स्न्नान करना है. जिसके बाद माता की सेवा में वह भक्त जुट गया. रोटी तोड़कर उसने मां को उसे खाने दिया.
मां बोली मैं भगवती है , मैं भोजन के लिये नहीं आयी हूं. इसके बाद उस भक्त ने माता का मंदिर बनाकर पूजा परंपरा की नींव रखी. मन्नीपुर मंदिर स्थित माता का गहवर भक्तों के दर्शन के लिये सुलभ हो जाये तो मानो भक्तों को उनकी मनचाही मुराद मिल गयी. माता के गहवर का भी अपनी एक इतिहास है.
कहते हैं कि एक बार क्षेत्र में गंभीर हैजा की बिमारी का प्रकोप फैला. बीमारी के प्रकोप से त्राहिमाम लोग माता के शरण में पहुंचे. जिस पर माता ने कहा कि मेरा एक गहवर बना दो. इस पर भक्तों ने वहां माता के गहवर के लिये एक झोपड़ी बना दी . जिसके बाद यहां से हैजा का प्रकोप वहां से हट गया. अभी माता की पूजा पंडित कमलेश झा कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें