18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्रों से गूंजे पूजा पंडाल

समस्तीपुर : मां के पट खुलते ही मां के जयकारे से माहौल भक्तिमय हो गया. शंख घंट बजने व वेद मंत्रों की ध्वनि गूंज रही थी. इसके पूर्व पूरे विधि-विधान से मां की पूजा-अर्चना हुई. शुभ मुहूर्त में मां का पट खुला. फिर शाम ढलते ही लोग मां के दर्शन के लिए शहर में निकल […]

समस्तीपुर : मां के पट खुलते ही मां के जयकारे से माहौल भक्तिमय हो गया. शंख घंट बजने व वेद मंत्रों की ध्वनि गूंज रही थी. इसके पूर्व पूरे विधि-विधान से मां की पूजा-अर्चना हुई. शुभ मुहूर्त में मां का पट खुला. फिर शाम ढलते ही लोग मां के दर्शन के लिए शहर में निकल पड़े.

दर्शक पूजा पंडाल तथा पंडाल परिसर के साथ-साथ आकर्षक विद्युत साज-सज्जा का भी अवलोकन कर रहे हैं. हालांकि भीड़ पूर्णत: नियंत्रण में रही. इस दौरान पूजा कमेटी अन्य लोगों को सक्रिय देखे गये.

यहां शिरडी, महाराष्ट्र के साईं मंदिर की आकृति का पूजा पंडाल बनवाया गया है. पंडाल की खासियत यह है कि प्रत्येक दिन पूजा पंडाल का रंग अलग-अलग दिखाई पड़ रहा है. पंडाल का आंतरिक दृश्य पुराने राजमहल का है,
जिसमें दर्शकों को देवी मां का नौ स्वरूप परिलिक्षत हो रहा है. इसमें माता के आगमन एवं गमन का भी परिदृश्य दिखाई पड़ रहा है. इस बार दुर्गोत्सव भ्रमण को लेकर शहरवासी पिछले वर्षों के मुकाबले अलग नीति अपनाते दिख रहे हैं. पहले अष्टमी-नवमी को ही पंडालों में भीड़ की रौनक दिखती थी, लेकिन इस बार श्रद्धालु पंचमी के दिन से ही पंडालों का रुख करने लगे.
शहर के श्रद्धालुओं ने यह रणनीति ट्रैफिक जाम की स्थिति को मद्देनजर रखते हुए बनाई है. चूंकि अष्टमी-नवमी को पंडालों में जनसैलाब उमड़ पड़ता है और शहर की सड़कें भारी ट्रैफिक दबाव के कारण थम सी जाती हैं, इसलिए अधिकांश लोगों ने पहले ही पंडालों का भ्रमण कर माता के दर्शन करने की रणनीति अपनायी. कई परिवार तो ऐसे हैं जो एक पंडाल घूमने के बाद मेले में लजीज व्यंजन का मजा लेकर वापस लौट रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें