24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संविधान की परंपरा बदलना चाहते हैं मोदी : शरद यादव

विभूतिपुर (समस्तीपुर) : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने स्थानीय जेपीएमएस उच्च विद्यालय नरहन में शनिवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के संविधान की परंपरा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बदलने की कोशिश कर रहे हैं. मोदी नदियों को जोड़ने की बात कर रहे हैं. जबकि हमने राज्य में 66500 […]

विभूतिपुर (समस्तीपुर) : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने स्थानीय जेपीएमएस उच्च विद्यालय नरहन में शनिवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के संविधान की परंपरा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बदलने की कोशिश कर रहे हैं. मोदी नदियों को जोड़ने की बात कर रहे हैं.
जबकि हमने राज्य में 66500 किमी तटबंध बनाया है. आज समाज में जाति व्यवस्था का कोढ फैल चुका है. उन्होंने भाजपा के कालाधन के वादा को याद कराते हुए कहा कि अब तक लोगों के खाते में 15 लाख की राशि नहीं आयी है. लोकसभा चुनाव के समय भाजपा के किये गये वादे आज हाशिये पर चले गये हैं. इसलिये लोग मोदी के झांसे में नहीं आये.
नीतीश कुमार के पास छोटा व मोदी के पास बड़ा खजाना है. जार्ज फर्नांडिज ने इमरजेंसी की लड़ाई लड़ी. इसलिये हम जातपात के नाम पर इस धरती को बंटने नहीं देंगे. इधर, नवगछिया में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि यह चुनाव बिहार ही नहीं पूरे देश के भविष्य का चुनाव है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 महीने में अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया. भाजपा ने देश में डराने की राजनीति शुरू की है.
दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले दस वर्षों से बिहार के विकास में लगे हुए हैं.शरद यादव शनिवार को बिहपुर विधानसभा सीट से महागंठबंधन की राजद प्रत्याशी वर्षा रानी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें