बिथान समस्तीपुरः थाना क्षेत्र की उजान पंचायत के पड़री में बागमती नदी पुल के निकट शनिवार को सिटी राइड बस बागमती नदी के पुराने सोत में गिर गयी. सवारियों से भरी सिटी राइड के 10 फुट गहरे पानी में गिरने से चार बच्चों की मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों व जेसीबी की मदद से वाहन को पानी से निकालने में जुटी थी.
मृतकों में उजान गांव निवासी मो इबादत साह पुत्र मो इकबाल साह (10), मो इरफान साह का पुत्र दानिश (3), अफजल का चार महीने का पुत्र व बटरडीआ निवासी राम विनय राय का पुत्र सत्यम (3) शामिल है. जबकि घायलों में मुंगेर जिला नौआगड़ी निवासी अशोक साह, रौन अलौली की मो अफरोजा खातून, उजान की परवीना खातून, फिरोजा खातून आदि शामिल हैं. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यात्रियों से खचाखच भरी सवारी गाड़ी बिथान से हरीपुर जा रही थी. इसी क्रम में बागमती नदी पुल के पास अचानक पहुंचे एक अन्य वाहन को साइड देने के लिए जैसे ही सिटी राइड चालक ने किनारा किया गाड़ी 10 फुट गहरे पानी में गिर गयी.
सवारियों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े.सवारियों को पानी से निकालने में जुट गये. साथ ही घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी. सूचना मिलते ही रोसड़ा एसडीओ कुंदन कुमार, डीएसपी संतोष कुमार, बीडीओ प्रभात रंजन, थानाध्यक्ष बालकृष्ण यादव के अलावा सीमावर्ती खगड़िया जिला के अलौली थाने की पुलिस पहुंची. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है. कई यात्रियों के पानी के अंदर होने की संभावना जतायी जा रही है. वहीं वाहन के चालक का कोई पता नहीं चल रहा है. इधर, लोगों के आक्रोश को देखते हुए प्रखंड के अधिकारियों ने पोस्टमार्टम के लिए टीम गठित करने का सुझाव सदर अस्पताल प्रशासन को पहले ही दे रखा है.