समस्तीपुर : बूढी गंडक नदी के दक्षिणी बांध बाइपास स्थित पासवान टोला के निकट रविवार की सुबह स्कार्पियो की ठोकर से छह वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने लाश के साथ रोसड़ा समस्तीपुर सड़क को जाम कर विरोध जताना शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची मुफस्सिल पुलिस […]
समस्तीपुर : बूढी गंडक नदी के दक्षिणी बांध बाइपास स्थित पासवान टोला के निकट रविवार की सुबह स्कार्पियो की ठोकर से छह वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने लाश के साथ रोसड़ा समस्तीपुर सड़क को जाम कर विरोध जताना शुरू कर दिया.
मौके पर पहुंची मुफस्सिल पुलिस ने लोगों को समझा कर जाम समाप्त कराया. इसके बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस का कहना है कि मृतका अजीत पासवान की भांजी पायल (6) की लाश अंत्यपरीक्षण के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. मौके पर पहुंचे बीडीओ डा.
भुवनेश मिश्र ने आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिया. घटना को लेकर मृतका के मामा बीरो पासवान के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें अज्ञात वाहन के चालक को आरोपित किया गया है.
बांध पार कर रही थी पायल
लोगों का कहना है कि अन्य दिनों की भांति ही रविवार की सुबह पायल स्नान के लिए बूढी गंडक नदी तट पर जाने के लिए घर से बाहर निकली थी. बांध पर चढने के बाद वह उसे पार करने लगी. इसी बीच तेज रफ्तार से आ रही स्कार्पियो ने उसे ठोकर मार दिया. जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गयी.
लोगों ने दौड़कर उसे उठाने का प्रयास किया परंतु तब तक उसके प्राण पखेड़ू उड़ चुके थे. लोगों ने घटना की सूचना उसके मामा अजीत को दी.