समस्तीपुर : स्थानीय जंक्शन पर समस्तीपुर कटिहार जाने वाली सवारी ट्रेन के बोगी से रविवार को एक युवक के शव को उतारा गया. सूत्रों का बताना है कि युवक की हत्या की आशंका की जा रही है.
घटना की सूचना मिलते ही एसएस सतीशचन्द्र श्रीवास्तव ने जीआरपी व सीआइटी को मेमो देकर मेडिकल टीम को जांच कर शव उतारने का आदेश ट्रेन से दिया. इसकी सूचना मिलते ही यात्रियों ने रेल प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया. आक्रोशित यात्रियों का कहना था कि रेल प्रशासन यात्रियों के प्रति गंभीर नहीं है.
घंटों ट्रेन के विलंब होने के बाद भी रेल प्रशासन इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. जबकि इसकी सूचना रेल प्रशासन के वरीय अधिकारियों को दे दी गयी है. इस संबंध में पूछे जाने पर जीआरपी थानाध्यक्ष सजंय कुमार सिंह ने बताया कि वह किसी भिखारी की लाश है जिसे पोस्टमार्टम कराने के लिए लाश को जब्त कर लिया है.
इधर आक्रोशित यात्रियों का कहना था डेढ घंटे से उपर समय गुजर जाने के बाद भी लाश को ट्रेन के बोगी से हटाया नहीं जा सका जिससे यात्रियों में जीआरपी व मेडिकल टीम के प्रति आक्रोश पनपता रहा. बाद में सामन्य होने पर एसएस श्रीवास्तव ने लोगों को किसी तरह समझा बुझाकर मामले को शांत कराया व ट्रेनों का परिचालन शुरू कराया.
बता दें कि जब भी कोई घटना होती है तो जीआरपी के अलावा सीआइटी के व मेडिकल टीम के मेमो के चक्कर में कई लोगों अब तक मौत हो चुकी है. इसकी सूचना रेल प्रशासन को मिलने के बाद भी कार्रवाई के नाम पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.