Advertisement
व्यवसायी को लूटने की थी योजना
समस्तीपुर : एसपी के निर्देश पर डीआईओ, मथुरापुर ओपी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में रविवार की शाम लूट की योजना बना रहे तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, पांच कारतूस, मैगजीन और दो मोबाइल फोन जब्त किया है. गिरफ्तार अपराधियों में मथुरापुर ओपी के […]
समस्तीपुर : एसपी के निर्देश पर डीआईओ, मथुरापुर ओपी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में रविवार की शाम लूट की योजना बना रहे तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, पांच कारतूस, मैगजीन और दो मोबाइल फोन जब्त किया है.
गिरफ्तार अपराधियों में मथुरापुर ओपी के हांसा निवासी कमल पासवान, जितवारपुर चौथ निवासी मनोज कुमार और रामबाबू शामिल है.
पुलिस सूत्रों का बताना है कि रामबाबूको कुछ माह पूर्व ही मुफस्सिल थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. एक माह पूर्व ही वह जेल से छूटकर बाहर आया है. पुलिस अधीक्षक सुरेश प्रसाद चौधरी के समक्ष गिरफ्तार अपराधियों ने लूट की कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
इसमें पिछले दिनों हांसा में व्यवसायी से गोली मारकर रुपया लूटने का मामला भी शामिल है. गिरोह में सरगना की पुलिस तलाश कर रही है. छापेमारी में मथुरापुर ओपी के शैलेंद्र कुमार विधाकर, जसीम अहमद, कृष्ण कुमार राय वारिसनगर के शंभू आचार्या समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement