समस्तीपुर : प्रधानमंत्री अपनी घोषणाओं में भी भ्रष्टाचार कर रहे हैं. भारत का बजट जहां 2 लाख चार हजार 65 करोड़ है. वहीं बिहार को पीएम ने सवा लाख करोड़ की राशि को आवंटित करने का अश्वासन दे दिया.
इसी तरह जहां ग्रामीण सड़कों के निर्माण में कुल बजट 14,800 करोड़ है. वहीं बिहार के लिये 13,580 करोड़ की बात कह दी. यह उसी तरह है कि जैसे लोस चुनाव में पीएम ने सभी लोगों के जेबों में 15 लाख की राशि आवंटित करने का अश्वासन दे दिया.
उक्त बातें कांग्रेस के भू संपदा कोष्ठ के प्रमंडलीय प्रभारी पुरुषोत्तम मिश्र ने जिला कांग्रेस कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुये कही. ?कहा कि सभी प्रखंड व जिला कार्यालय जहां कांग्रेस की अपनी भूमि है वहां व्यवसायिक प्रतिष्ठान बनेंगे. आम लोगों के लिये सुविधा केंद्र भी खोला जायेगा. जिससे समस्या का समाधान होगा.