24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाचा-भतीजे की मौत से भदैया गांव में कोहराम

मोहिउद्दीननगर : थाने क्षेत्र के भदैया गांव के चाचा-भतीजे की मौत नून नदी के जल निस्सरण मार्ग में डूब जाने से हो गयी. घटना के बारे में बताया जाता है कि वकील सहनी का द्वितीय पुत्र सुबोध सहनी 28 वर्षीय तथा रामबली सहनी कर दस वर्षी पुत्र सन्नी मकसूदनपुर चौर में धान की रोपाई कर […]

मोहिउद्दीननगर : थाने क्षेत्र के भदैया गांव के चाचा-भतीजे की मौत नून नदी के जल निस्सरण मार्ग में डूब जाने से हो गयी. घटना के बारे में बताया जाता है कि वकील सहनी का द्वितीय पुत्र सुबोध सहनी 28 वर्षीय तथा रामबली सहनी कर दस वर्षी पुत्र सन्नी मकसूदनपुर चौर में धान की रोपाई कर रहा था.
रोपाई के बाद नदी में स्नान करने के क्रम में सन्नी गहरे पानी में चला गया. जिसे बचाने के लिए सुबोध ने नदी में छलांग लगा दी. दोनों चाचा-भतीजे ने अपनी ओर से नदी के गहरे पानी से निकलने की कोशिश की परन्तु वह कामयाब नहीं हो सके. ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद दोनों को निकाला गया और स्थानीय पीएचसी लाया गया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही सीओ सोहन राम, सीआई जहीदुल्लाह, एसआई ब्रजकिशोर प्रसाद, अनिल कुमार सिंह, माकपा नेता मनोज कुमार सुनील अस्पताल परिसर पहुंचकर घटना का जायजा लिया.
पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है. भदैया गांव के वकील सहनी को क्या पता था कि धान की रोपाई कर घर लौटने की बात कहकर गया सुबोध तथा सन्नी हमेशा के लिए उससे दूर चला जाएगा. घर की माली हालत ठीक नहीं होने के कारण सन्नी का पिता रामबली पंजाव में मजदूरी करता था. दोनो के डूबकर मरने से पुरे परिवार में मातमी सन्नाटा सुबोध की पत्नी सर्मिला अविरल अश्रुओं की धारा बहा रही है.
जबकि एक वर्षीय नन्ही सी सुबोध की पुत्री घर पर आने जाने वाले को टकटकी निगाहों से देख रही थी. घर पर जुटे ग्रामीणों की आंखें पिता के क्रंदन और श्रर्मिला की चित्कार से भड़ आयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें