25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफाई को ले यातायात रोक जताया विरोध

रोसड़ा : स्थानीय नगर पंचयात की ओर से चरमराई सफाई व्यवस्था को लेकर क्षेत्रीय संघर्ष मोरचा द्वारा जारी चरणबद्घ आंदोलन के दौरान शुक्रवार को शहर के महावीर चौक के निकट एसएच-55 को कार्यकर्ताओं ने बांस-बल्ला लगाकर सड़क जाम कर दिया़ जाम करीब एक घंटे रही़ सूचना पर बीडीओ शिवांगी कुमारी एवं प्रखंड प्रसार पदाधिकारी ने […]

रोसड़ा : स्थानीय नगर पंचयात की ओर से चरमराई सफाई व्यवस्था को लेकर क्षेत्रीय संघर्ष मोरचा द्वारा जारी चरणबद्घ आंदोलन के दौरान शुक्रवार को शहर के महावीर चौक के निकट एसएच-55 को कार्यकर्ताओं ने बांस-बल्ला लगाकर सड़क जाम कर दिया़ जाम करीब एक घंटे रही़ सूचना पर बीडीओ शिवांगी कुमारी एवं प्रखंड प्रसार पदाधिकारी ने जाम स्थल पहुंच कर लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया़
बीडीओ द्वारा संबंधित पदाधिकारियों के साथ आपस में बैठक कर एक सप्ताह के अन्दर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का आश्वासन दिया तब जाकर जाम हटाया गया़ जाम स्थल पर मोरचा के अध्यक्ष संतोष सुमन की अध्यक्षता में एक प्रतिरोध सभा हुई, जिसमें संयोजक अनीश राज, महासचिव सुन्दरम सूर्यवंशी एवं आन्दोलन को समर्थन दे रहे वरिष्ठ लोक मंच के सचिव रामेश्वर पूर्वे ने संबोधित करते हुए कहा कि नरक में तब्दील शहर की सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए नगर पंचायत प्रसाशन की कुम्भकर्णी निंद्रा भंग करने की आवश्यकता है़
उन्होंने कहा कि विगत करीब दो माह से शहर की नाले एवं कूड़े-कचरे की सफाई नहीं हो रही है जिससे शहर की स्थिति नारकीय बनी हुई है़ शहर के लोग गंदगी के कारण अब बीमार पड़ने लगे हैं परन्तु नगर पंचायत प्रशासन को इसकी कोई चिंता नहीं हैं
अगर आश्वासन के अनुरुप सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त नहीं किया गया तो मोरचा उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी़ जानकारी के अनुसार 21 जुलाई को उक्त समस्याओं को लेकर मोरचा कार्यकर्ताओं ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी जमाल अख्तर अंसारी का पुतला दहन किया था़ बावजूद सफाई की ओर ध्यान नहीं दिया गया़
इस मौके पर अभिषेक चौहान, मनीष सिंह, कुमार अमित, प्रशांत पूर्वे, ठाकुर कुमुद रंजन सिंह, नीलकमल नीरज, नारनाथ राय, मिश्र विश्व बारुद, गौतम राज, अमित शांडिल्य, मो. फिरोज अंसारी, फन्टूश राज, ऋषभ कुमार, प्रणवकुमार, मयंक कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें