हसनपुर. प्रखंड के चीनी मिल के सभागार में चीनी मिल के क्षेत्रीय कर्मियों व पदाधिकारियों की बैठक हुई. अध्यक्षता गन्ना उपाध्यक्ष शंभू प्रसाद राय ने की. उपस्थित कर्मियों से गन्ना खेत की नापी लेने के पश्चात उपाध्यक्ष श्री राय ने बताया कि अभी तक 32000 एकड़ खेत की नापी हो चुकी है. उन्होंने बताया कि जीपीएस मशीन से खेत की नापी चल रही है जिस कारण नापी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है जो जल्द ही पूरी हो जायेगी. उन्होंने कर्मियों को निर्देश दिया कि वे अपने अपने क्षेत्र के किसानों को खेत में 13 किलो प्रति एकड़ की दर से फेराडॉन छिड़काव कराने की सलाह दे. ताकि बदलते मौसम में फसल की रक्षा हो सके. उन्होंने बताया कि फेराडॉन दवा मिल में उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि 4100 एकड़ गन्ने फसल की बंधाई करायी गयी है. जबकि 3587 एकड़ गन्ने की फसल में मिट्टी चढ़ाई करने का काम पूरा किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि चीनी मिल अगस्त माह में होने वाले गन्ने की रोपाई करने वालों किसानों को अनुदानित दर पर बीज मुहैया कराये. किसानों को सीओ जीरो 238, सीओपी 9301, सीओजे 85, सीओएसए 1434 प्रभेद पर मील अनुदान उपलब्ध करायेगी. उन्होंने कहा कि रोपाई करने का लक्ष्य नौ सौै एकड़ रखा गया है. उन्होंने बताया कि कटाई सत्र15-16 में 40 लाख क्विंटल गन्ना पेराई करने का लक्ष्य प्रबंधन ने लिया है. मौके पर मनीन्द्र दूबे, टीके मंडल, संदीप पाटिल, अमित कुमार, अनिश रंजन, सतीश कुमार सिंह, रमण सिंह, रामाकांत महतो, सतील कुमार सिंह, प्रमोद यादव, कामेश्वर यादव, दीपक कुमार, कुन्दन कुमार राकी, सोनू कुमार, अमित राय आदि थे.
Advertisement
किसानों को अनुदान पर गन्ना बीज मुहैया करायेगा मिल प्रबंधन
हसनपुर. प्रखंड के चीनी मिल के सभागार में चीनी मिल के क्षेत्रीय कर्मियों व पदाधिकारियों की बैठक हुई. अध्यक्षता गन्ना उपाध्यक्ष शंभू प्रसाद राय ने की. उपस्थित कर्मियों से गन्ना खेत की नापी लेने के पश्चात उपाध्यक्ष श्री राय ने बताया कि अभी तक 32000 एकड़ खेत की नापी हो चुकी है. उन्होंने बताया कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement