28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभारी ने की रैली को लेकर स्थिति की समीक्षा

मोरवा. मोरवा उच्च विद्यालय के प्रांगण में भाजपा के पंचायत एवं मंडल अध्यक्षों की बैठक हुई. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुनीत वर्मा ने की. पर्यवेक्षण बिहार के प्रभारी पवन शर्मा ने किया. इसमें परिवर्तन रैली को लेकर विशेष समीक्षा की गयी. सभी मंडल एवं पंचायत अध्यक्षों को विशेष रूप से जिम्मेवारी सौंपते हुए विधान सभा के […]

मोरवा. मोरवा उच्च विद्यालय के प्रांगण में भाजपा के पंचायत एवं मंडल अध्यक्षों की बैठक हुई. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुनीत वर्मा ने की. पर्यवेक्षण बिहार के प्रभारी पवन शर्मा ने किया. इसमें परिवर्तन रैली को लेकर विशेष समीक्षा की गयी. सभी मंडल एवं पंचायत अध्यक्षों को विशेष रूप से जिम्मेवारी सौंपते हुए विधान सभा के समन्वयक सुनील राम ने कहा कि इस रैली से विधान सभा चुनाव की रूपरेखा तय होगी. मौके पर जिला अध्यक्ष सुशील चौधरी, उपाध्यक्ष नरेन्द्र चौधरी, कमलवाहिनी के प्रदेश संयोजक अभय कुमार सिंह, भाजपा क्रीड़ा मंच के प्रदेश प्रवक्ता मनोरंजन उर्फ मोदीन, कैलाश ठाकुर, शशि कुमार चौधरी, मनोज सिंह, मनोज मांझी, पूर्व मुखिया सुरेश राय, युवा मोर्चा के सौरभ शर्मा, सहकारिता मंच के मनोज कुमार शर्मा, दिनेश शर्मा, गौरव कुमार, सुरेन्द्र पासवान, राजेश सिंह कुशवाहा समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे. दूसरी ओर भाजपा क्रीड़ा मंच के प्रदेश प्रवक्ता मनोरंजन उर्फ मोदीन ने कहा कि क्षेत्र में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ता रहा है. प्रशासन इस चुनौती को स्वीकार करने में असमर्थ महसूस कर रही है. वे धर्मपुर बान्दे, हवासपुर एवं मोरवा के कई पंचायतों में परिवर्तन रैली के संदर्भ में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस सरकार में अपराध और भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला है. लोग अब फिर से राज्य में परिवर्तन चाह रहे हैं. विधानसभा चुनाव के बाद लोगों को इस जंगलराज से मुक्ति मिल जायेगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर परिवर्तन रैली में शामिल होकर अपनी सहभागिता दर्ज कराने की अपील की. पटोरी के मंडल अध्यक्ष मनोज मांझी, शेखर साह, अजय चौधरी, श्याम नारायण मिश्रा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें