24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताजपुर के स्कूलों में नहीं सुधर रहे शिक्षक एवं छात्रों का अनुपात

ताजपुर. शिक्षा विभाग के निर्देश के बावजूद ताजपुर के अधिकांश प्राथमिक, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक एवं छात्रों के बीच कहीं धूप तो कहीं छांव की स्थिति देखने को मिल रही है. यहां के उत्क्रमित मिडिल स्कूलों पर गौर करें तो कहीं 700 छात्रों को 10 से 12 शिक्षक पढ़ा रहे हैं तो कहीं 500 […]

ताजपुर. शिक्षा विभाग के निर्देश के बावजूद ताजपुर के अधिकांश प्राथमिक, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक एवं छात्रों के बीच कहीं धूप तो कहीं छांव की स्थिति देखने को मिल रही है. यहां के उत्क्रमित मिडिल स्कूलों पर गौर करें तो कहीं 700 छात्रों को 10 से 12 शिक्षक पढ़ा रहे हैं तो कहीं 500 छात्रों को अधिकतम 16 शिक्षक पढ़ाने को विवश हैं. जबकि 150 से 200 तक छात्रों वाले अनेकों प्राथमिक स्कूलों में एक या दो शिक्षक छात्रों को हांक रहे हैं. फलत: बच्चों के पठनझ्रपाठन पर भी इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है. शिक्षकों की कमी वाले स्कूलोें के एचएम से संपर्क किये जाने पर उन्होंने बताया कि बीआरसी की बैठक में पूर्व में कई बार पदाधिकारी को समस्या से अवगत कराये जा चुके हैं. परन्तु कोई सुधि नहीं ली जा रही है. प्रखंड शिक्षा कार्यालय प्रभार में चल रहा है. छोटे- छोटे कायार्ें में भी स्कूलों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. प्रखंड में विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों का दूसरे स्कूलों में अथवा कार्यालय में प्रतिनियोजन जारी है. साथ ही शिक्षकों को बीएलओ कार्य में भी लगाया गया है जिससे पढ़ाई प्रभावित हो रही है. शिक्षकों की कमी से जूझ रहे स्कूलों के एचएम एवं बच्चों के अभिभावकों की माने तो यदि प्रतिनियोजन में छात्र शिक्षक अनुपात को ध्यान में रखकर प्रतिनियोजन किये जाये तो काफी हद तक पठनपाठन एवं छात्र शिक्षक की अनुपात में गड़बड़ी की समस्या से निजात पाये जा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें