19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार बंद को सफल बनाने का लिया गया निर्णय

समस्तीपुर. परिवहन मजदूर यूनियन (सीटू) व बिहार स्टेट ऑटो चालक संघ की बैठक महामंत्री डॉ. एसएमए इमाम की अध्यक्षता में हुई. इसमें वामपंथी पार्टियों के आह्वान पर आगामी 21 जुलाई को बिहार बंद को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गयी. वक्ताओं ने राज्य सरकार की विफलताओं पर चर्चा की. मौके पर सुरेंद्र राय, लालू […]

समस्तीपुर. परिवहन मजदूर यूनियन (सीटू) व बिहार स्टेट ऑटो चालक संघ की बैठक महामंत्री डॉ. एसएमए इमाम की अध्यक्षता में हुई. इसमें वामपंथी पार्टियों के आह्वान पर आगामी 21 जुलाई को बिहार बंद को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गयी. वक्ताओं ने राज्य सरकार की विफलताओं पर चर्चा की. मौके पर सुरेंद्र राय, लालू पांडेय, विजय पासवान, उमेश राय, बजरंग ठाकुर, मुनचुन, कमलाकांत झा, नवीन कुमार, कृष्ण मोहन, लक्ष्मण, मनोज साह, पवन झा, प्रमोद गुप्ता, मनोज राय आदि मौजूद थे. विभूतिपुर. सीपीएम की बैठक विश्वनाथ महतो की अध्यक्षता में हुई. इसमें आगामी 21 जुलाई को वामदलों के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर बिहार बंद को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही 20 जुलाई की शाम प्रतिरोध मार्च निकाल पीएम का पुतला दहन करने का निर्णय लिया गया. मौके पर अजय कुमार, राजगीर यादव, जानकी देवी आदि मौजूद थे. ताजपुर : मोतीपुर पंचायत सचिव ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में भाकपा माले पंचायत कमेटी की बैठक हुई. इसमें आगामी 21 जुलाई को वामपंथी दलों के द्वारा संयुक्त रूप से बिहार बंद की सफलता को ले चर्चा की गयी. बैठक में बिहार बंद की पूर्व संध्या पर मशाल जुलूस निकालने के निर्णय लिये गये. साथ ही गव्य विकाय योजना में बैंकों की मनमानी, ऋण देने में आनाकानी, ताजपुर में अवैध धंधों पर रोक आदि मुद्दों को ले जोरदार आंदोलन चलाने के भी निर्णय लिये गये. मौके पर इनौस जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, एपवा नेत्री वंदना सिंह, मनोहर साह, संजय शर्मा, मुंशी लाल सहनी, प्रभात रंजन गुप्ता, मो़ गुलाब, नथुनी साह, राजदेव सिंह आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें