24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव प्रभारी ने किया समीक्षा

मोरवा. इन्द्रवारा पंचायत में मंडल अध्यक्ष सुनीत वर्मा की अध्यक्षता में रविवार को विधानसभा स्तरीय समीक्षात्मक बैठक हुई. इसमें बिहार और उत्तराखंड के चुनाव प्रभारी धरम सिंह रावत ने स्थिति की समीक्षा की. इस दौरान आगामी 25 जुलाई को होने वाले परिवर्तन रैली में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता पर जोर दिया गया. भाजपा […]

मोरवा. इन्द्रवारा पंचायत में मंडल अध्यक्ष सुनीत वर्मा की अध्यक्षता में रविवार को विधानसभा स्तरीय समीक्षात्मक बैठक हुई. इसमें बिहार और उत्तराखंड के चुनाव प्रभारी धरम सिंह रावत ने स्थिति की समीक्षा की. इस दौरान आगामी 25 जुलाई को होने वाले परिवर्तन रैली में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता पर जोर दिया गया. भाजपा क्रीड़ा मंच के प्रदेश प्रवक्ता मनोरंजन उर्फ मोदीन ने बताया कि परिवर्तन रैली के लिए प्रत्येक बूथ से कम से कम 20 लोगों की भाग लेने की व्यवस्था विधानसभा स्तर पर की जा रही है. उन्होंने बताया कि परिवर्तन रैली के बाद विधानसभा चुनाव की तैयारियों एवं प्रत्याशियों के चयन के मुद्दे पर चर्चा की जायेगी. बैठक में सम्पर्क अभियान चलाने, चुनाव के लिए कार्यालय खोलने एवं लोगों के बीच जाकर नरेन्द्र मोदी ओर नीतीश कुमार के उपलबिधयों की तुलन पत्र सौंपे जाने को लेकर चर्चा की गयी. इस मौके पर विजय सिंह कुशवाहा, पूर्व मुखिया सुरेश राय, कमलवाहिनी के प्रदेश संयोजक अभय कुमार सिंह, ताजपुर प्रमुख सुरेश राय, योगेन्द्र प्रसाद सिंह, डाकबाबू, जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र चौधरी, युवा मोरचा के सौरभ शर्मा, सहकारिता मंच के मनोज कुमार शर्मा, शशि कुमार चौधरी, हरेराम झा, राधेश्याम झा, इन्द्रवारा के मुखिया रामलगन सहनी, धीरज यादव, बृजनन्दन चौधरी, कैप्टन कमलेश निषाद आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें