विद्यापतिनगर. थाना क्षेत्र के सिमरी गांव में बकाया रुपये मांग किये जाने पर उसे टेम्पो में बांधकर घसीटे जाने का एक मामला प्रकाश में आया है़ स्थानीय पीएचसी में ईलाज करा रहे पीडि़त ने पुलिस को दिये बयान में पांच को आरोपित किया है़ पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है़
पीडि़त सिमरी गांव के राम लखन राय के पुत्र मुकेश राय ने बताया है कि शुक्रवार को वह अपने आटा चक्की चला रहा था़ तभी बंगराहा के लालबाबू राय उर्फ सोपारी राय वहां आये और बकाया रुपया देने की बात कहकर टेम्पो के पास ले गये. जहां पहले से मौजूद चार लोगों ने उसे जबरन टेम्पो से बांध घसीटना शुरू कर दिया.किसी तरह वह जान बचा कर पीएचसी पहुंचा़ पुलिस मामले की जांच कर रही है