समस्तीपुर. समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त आरके शर्मा ने जनता दरबार का आयोजन किया. इसमें 96 परिवाद पत्र प्राप्त हुए. प्राप्त परिवाद पत्र पर नियमानुकूल आवश्यक कार्रवाई कर प्रतिवेदन देने का आदेश संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को दिया गया. जनता दरबार में मुख्यत : प्रोत्साहन राशि, इन्दिरा आवास, भूमि विवाद, मनरेगा, पेंशन, छात्रवृत्ति आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए हैं. कल्याणपुर के मथुरापुर टारा निवासी भोला साह ने सड़क निर्माण के दौरान खेत में लगी फसलों को नष्ट कर मिट्टी काटने की शिकायत की. मुस्तकापुर की रीना देवी ने इंदिरा आवास नहीं मिलने की शिकायत की. हसनपुर के औरा पंचायत के वार्ड संख्या दो निवासी शिव कुमार दास ने कहा कि उसके नाम पर इंदिरा आवास की राशि बिचौलियों ने उठाव कर लिया है. चकमेहसी के राम दुलार सिंह ने भूमि के मुआवजा भुगतान की मांग की. सिंघिया घाट के मिथुन कुमार ने प्रोत्साहन राशि को लेकर आवेदन दिया. इसी तरह विशनपुर के आशुतोष कुमार सिंह ने फसल क्षतिपूर्ति, रघुनाथपुर बेला के सुधीर कुमार झा ने प्राथमिक कृषि शाख सहयोग समिति में फिक्स पैसे नहीं मिलने की शिकायत कर भुगतान कराने की गुहार लगायी तो महिसारी के पन्ना लाल सादा ने गर्भवती महिला और बच्चों को आंगनबाड़ी से पोषाहार में घोटाले की शिकायत दर्ज कराते हुए जांच का अनुरोध किया. डीडीसी ने सभी मांगों को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
इंदिरा आवास की राशि बिचौलिया उठा ले गये हुजूर…
समस्तीपुर. समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त आरके शर्मा ने जनता दरबार का आयोजन किया. इसमें 96 परिवाद पत्र प्राप्त हुए. प्राप्त परिवाद पत्र पर नियमानुकूल आवश्यक कार्रवाई कर प्रतिवेदन देने का आदेश संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को दिया गया. जनता दरबार में मुख्यत : प्रोत्साहन राशि, इन्दिरा आवास, भूमि विवाद, मनरेगा, पेंशन, छात्रवृत्ति आदि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement