22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोचहा की वंदना का नहीं हुआ था अपहरण

विद्यापतिनगर . थाना क्षेत्र के हरपुर बोचहा की विवाहिता वंदना देवी के वर्ष 2013 में अपहरण किये जाने की बात झूठी निकली़ उसका अपहरण नहीं हुआ था बल्कि उसने खुद दूसरी शादी रचा ली है. इसका खुलासा मंगलवार को तब हुआ जब कथित अपहृता वंदना देवी सदेह न्यायालय व पुलिस के समक्ष उपस्थित होकर झूठे […]

विद्यापतिनगर . थाना क्षेत्र के हरपुर बोचहा की विवाहिता वंदना देवी के वर्ष 2013 में अपहरण किये जाने की बात झूठी निकली़ उसका अपहरण नहीं हुआ था बल्कि उसने खुद दूसरी शादी रचा ली है. इसका खुलासा मंगलवार को तब हुआ जब कथित अपहृता वंदना देवी सदेह न्यायालय व पुलिस के समक्ष उपस्थित होकर झूठे केस में आरोपी बनाये गये उसी गांव के मदन सिंह से स्वेच्छा से दूसरी शादी रचाने की जानकारी दी़ जानकारी के मुताबिक हरपुर बोचहा निवासी शंभु सिंह ने दलसिंहसराय न्यायालय में एक परिवाद पत्र दायर कर गांव के पिता पुत्र मदन सिंह व राजकमल पर पत्नी वंदना देवी का 25 मई 2013 को अपहरण किये जाने का आरोप लगाया था़ कांड के अनुसंधान में पुलिस जुटी थी़ दो वर्ष बाद बीते मंगलवार को कथित अपहृता वंदना देवी थाने में उपस्थित होकर आरोपित किये गये मदन सिंह से दूसरी शादी रचाने की जानकारी दी़ उसने यह भी बताया कि सबसे छोटी डेढ़ साल की बेटी उसके साथ एवं दो बेटी एक बेटा पहले पति के साथ रह रहे हैं़ पुलिस ने वंदना देवी को न्यायालय में प्रस्तुत कर 164 का बयान कलम बंद कराया है़ पुलिस का बताना है कि न्यायालय के आदेश का पालन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें