मोहनपुर . प्रखंड के कुल साठ विद्यालयों में से आधे से अधिक ने अब तक पिछले वित्तीय वर्ष की पोशाक एवं छात्रवृति राशि का वितरण नहीं किया है़ वित्तीय वर्ष 2014-15 से संबंधित यह राशि अधिकांश विद्यालयों के खाते में पड़ी हुई है़ नये वित्तीय वर्ष 2015-16 से संबंधित पोशाक एवं छात्रवृति राशि के लिए विद्यालयों से अधियाचना आवेदन शिक्षा विभाग ने मांगे है़ इसके वितरण के लिए जुलाई में ही तारीख निर्धारित की है़ परंतु नये वित्तीय वर्ष से संबंधित राशि की अधियाजना से पूर्व की राशि के उपयोग पर विभाग सतर्क नहीं है़ इस बार प्रखंड के किसी विद्यालय को अनुसूचित जातियों को वितरित करने के लिए छात्रवृति राशि उपलब्ध नहीं करायी गयी़ पिछड़ी जाति के लिए भी छात्रवृति राशि उपलब्ध नहीं करायी गयी. अधिकांश विद्यालयों ने इसलिए राशि वितरित नहीं की, क्योंकि उन्हें छात्रवृति राशि सभी जाति के छात्रों के लिए नहीं उपलब्ध करायी जा सकी़ किन्तु कई विद्यालय ने पोशाक राशि का भी वितरण नहीं किया़ पोशाक राशि का वितरण नहीं करने वाले ऐसे करीब ढ़ाई दर्जन विद्यालयों में उत्क्रमित मध्य विद्यालय, गढ़ी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कन्या दशहरा आदि शामिल हैं. ग्रामीणों में इस कारण आक्रोश है़ कई विद्यालयों के अधिवास क्षेत्र में आनेवाले अभिभावकों ने इस आशय की शिकायत उच्चाधिकारियों से की है़ बीइओ इंद्रकांत सिंह ने बताया कि कुछ विद्यालयों के प्रधानाध्यापक बदल जाने से खाता का संचालन नहीं हो पाया है. वहीं कुछ विद्यालयों के एचएम बैंक पैसा लाने जाते तो है, लेकिन उन्हें लिंक फेल होने की बात कह कर लौटाया जा रहा है. जल्द ही सभी स्कूलों में राशि वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायेगी. इसको लेकर एचएम को विशेष निर्देश जारी किये जा रहे है.
BREAKING NEWS
Advertisement
आधे से अधिक विद्यालयों में नहीं बंटी पोशाक व छात्रवृति की राशि
मोहनपुर . प्रखंड के कुल साठ विद्यालयों में से आधे से अधिक ने अब तक पिछले वित्तीय वर्ष की पोशाक एवं छात्रवृति राशि का वितरण नहीं किया है़ वित्तीय वर्ष 2014-15 से संबंधित यह राशि अधिकांश विद्यालयों के खाते में पड़ी हुई है़ नये वित्तीय वर्ष 2015-16 से संबंधित पोशाक एवं छात्रवृति राशि के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement