शिवाजीनगर. विधान परिषद सदस्य हरि नारायण चौधरी चुनाव जीतने के बाद पहली बार प्रखंड के बल्लीपुर व रजौड़ रामभद्रपुर गांव पहुंचने पर उनका अभिनंदन किया गया. अभिनंदन समरोह में मतदाताओं को साधुवाद देते हुए श्री चौधरी ने लोगों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में सभी जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को विधान परिषद में रखना व उसे पूरा करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि आज मैं जीतकर जिस ओहदे पर पहंुचा हूं सारा श्रेय एनडीए गंठबंधन को जाता है. विधान पार्षद ने कहा कि वे अपने दायित्वों को समझते हैं उसे पूरा करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे. भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील चौधरी ने कहा कि जिस तरह विधान परिषद चुनाव में समस्तीपुर जिले में भाजपा की जीत हुई है उसी तरह विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत होगी. इस अवसर पर विधान पार्षद श्री चौधरी को पाग, चादर व फूल माला पहना कर सम्मानित किया. मौके पर लोजपा प्रखंड अध्यक्ष राम प्रसाद सिंह, बीजेपी जिला कार्यसमिति सदस्य मुजफ्फरपुर सीता राम, राकेश कुमार महतो, प्रभात कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, अनीता सिंह, विवेक कुमार चौधरी, पप्पू चौधरी, प्रमोद सिंह, किरण झा, महेन्द्र नारायण चौधरी, पंसस सुनील कुमार चौधरी आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
पाग चादर से सम्मानित किये गये विधान पार्षद
शिवाजीनगर. विधान परिषद सदस्य हरि नारायण चौधरी चुनाव जीतने के बाद पहली बार प्रखंड के बल्लीपुर व रजौड़ रामभद्रपुर गांव पहुंचने पर उनका अभिनंदन किया गया. अभिनंदन समरोह में मतदाताओं को साधुवाद देते हुए श्री चौधरी ने लोगों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में सभी जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को विधान परिषद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement