शुरू हुई प्रमाण पत्रों की जांच, फर्जी शिक्षकों पर होगी कार्रवाई समस्तीपुर. हाई कोर्ट के सख्त निर्देश पर संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार ने फर्जी शिक्षकों को स्वेच्छा से इस्तीफा देने की मोहलत विगत गुरुवार को खत्म हो चुकी है. समीक्षा के उपरांत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) रामचंद्र मंडल ने बताया कि 21 फर्जी प्रमाण पत्र पर नियोजित शिक्षकों ने विभिन्न नियोजन इकाई को स्वेच्छा से अपना इस्तीफा दिया है. उनके द्वारा दिये गये आवेदन की प्रति मुख्यालय को भेजी जा चुकी है. उन्होंने बताया कि प्राथमिक व मध्य विद्यालय में तैनात 20 व एक उच्च विद्यालय के शिक्षक ने स्वेच्छा से इस्तीफा दिया है. वहीं जिन नियोजन इकाइयों ने निर्देश के बाद भी अब तक नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र नहीं सौंपे है उनकी सूची तैयार कर कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी के पास भेजा जायेगा. बताते चले कि बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय के एक कक्ष में विजिलेंस कोषांग तैयार किया गया है. जहां प्रमाण पत्र की जांच की जा रही है. विदित हो कि मियाद खत्म होने के बाद अब विजिलेंस ब्यूरो की जांच पर फर्जी प्रमाण पत्र पर नियोजित शिक्षकों पर सीधे कानूनी कार्रवाई की जायेगी. जानकारी के अनुसार दूसरे राज्यों के 56 विश्वविद्यालयों के प्रमाण पत्रों पर जो शिक्षक नियोजित हैं उनके प्रमाण पत्रों की जांच राज्यों के विश्वविद्यालयों के लिए गठित टीम करेगी. विभागीय सूत्रों की माने तो जिले में 300 से अधिक नियोजित शिक्षकों का प्रमाण पत्र फर्जी है. कुछ ऐसे नियोजित शिक्षकों को भी चिह्नित किया गया है जिनका टीइटी, एसटीइटी प्रमाण पत्र भी फर्जी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
21 फर्जी शिक्षक ने स्वेच्छा से दिया इस्तीफा
शुरू हुई प्रमाण पत्रों की जांच, फर्जी शिक्षकों पर होगी कार्रवाई समस्तीपुर. हाई कोर्ट के सख्त निर्देश पर संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार ने फर्जी शिक्षकों को स्वेच्छा से इस्तीफा देने की मोहलत विगत गुरुवार को खत्म हो चुकी है. समीक्षा के उपरांत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) रामचंद्र मंडल ने बताया कि 21 फर्जी प्रमाण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement