25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगों को लेकर हड़ताल पर रहे वित्त रहित शिक्षा कर्मचारी

समस्तीपुर. वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आहवान पर जिला के सभी वित्त रहित शिक्षक कर्मचारी शनिवार को हड़ताल पर रहे. इस अवसर पर संत कबीर महाविद्यालय प्रांगण में संघ की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता रुप लाल राय ने की. संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि विगत 30 से 35 वर्षो से […]

समस्तीपुर. वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आहवान पर जिला के सभी वित्त रहित शिक्षक कर्मचारी शनिवार को हड़ताल पर रहे. इस अवसर पर संत कबीर महाविद्यालय प्रांगण में संघ की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता रुप लाल राय ने की. संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि विगत 30 से 35 वर्षो से हाशिये पर है.कई साथी सेवानिवृत हो गये व कई इसके कगार पर है. बिना पारिश्रमिक के शिक्षाकर्मी बदहाल स्थिति में है. बिहार सरकार फिर भी वित्त रहित के प्रति मौन बनी हुई है. वहीं संघ ने नियमित शिक्षकों के भांति सभी सुविधाओं के साथ वेतन देने की मांग की. वहीं आगामी 16 जुलाई को जिला समाहर्त्ता के समक्ष धरना देने का निर्णय लिया गया. मौके पर राघवेंद्र ठाकुर, गणेश प्रसाद यादव, रामाश्रय प्रसाद, कौशलेंद्र ठाकुर, सीताराम यादव, नरेंद्र प्रसाद यादव, चंद्र किशोर, हरिओम शाही, वेद नारायण राय, अशोक कु मार, अजय कुमार, चंडी लाल यादव आदि शामिल थे. इस अवसर पर सरयुग महाविद्यालय, मिल्लत एकेडमी, चरण कर्पूरी महाविद्यालय, आदि जगहों पर पठन पाठन ठप रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें