28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्लेटफार्म पर पर टाइल्स देख बिफरे डीआरएम

समस्तीपुर : समस्तीपुर जयनगर रेलखंड के निरीक्षण के क्रम में डीआरएम सुधांशु शर्मा ने प्लेटफॉर्म चार पर टूटे टाइल्स के टुकड़े को देखकर शुक्रवार को जमकर फटकार लगाते हुए विभागीय कार्रवाई की चेतावानी दी. जगह जगह लगे टाइल्स के कचरे के ढेर को अविलंब हटाने को निर्देश दिया. इसके अलावा प्लेटफॉर्म पांच पर लगे पार्सल […]

समस्तीपुर : समस्तीपुर जयनगर रेलखंड के निरीक्षण के क्रम में डीआरएम सुधांशु शर्मा ने प्लेटफॉर्म चार पर टूटे टाइल्स के टुकड़े को देखकर शुक्रवार को जमकर फटकार लगाते हुए विभागीय कार्रवाई की चेतावानी दी. जगह जगह लगे टाइल्स के कचरे के ढेर को अविलंब हटाने को निर्देश दिया. इसके अलावा प्लेटफॉर्म पांच पर लगे पार्सल के ढेर को सीएस मानिकचंद्र को भी हटाने का निर्देश देते हुये कार्रवाई करने की चेतावनी दी. साथ ही प्लेटफॉर्म पर बिजली के साथ साथ पंखें व पानी की उपलब्ध कराने का आदेश एसएस सतीशचन्द्र श्रीवास्तव को दिया.

इसी क्रम में डीआरएम ने सीनियर डीइएन कोर्डिनेशन महबूब आलम को समय से निर्माण कार्य को शुरू करने का आदेश दिया. साथ ही सीनियर डीसीएम बीरेंद्र नारायण प्रसाद वर्मा को आदेश देते हुये कहा कि हर हाल में यात्रियों को बेहतर सुविधा देने की दिशा में पहल की जानी चाहिए. ताकि यात्रियों की समस्या में कमी आ सके. इसके बाद समस्तीपुर जयनगर रेलखंड का निरीक्षण किया.

बता दें के मंडल के जीएम एके मित्तल के आगमन को लेकर डीआरएम मंडल में इससे पूर्व भी तैयारी में जुटे थे. लेकिन गुरुवार को अचानक जीएम के आगमन के रद्द होने के बाद मंडल के 12 शाखा के अधिकारियों ने राहत की संास ली. इसी बात को लेकर डीआरएम समस्तीपुर जयनगर सहित अन्य रेलखंडों का निरीक्षण करने शुक्रवार को गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें