पूसा, प्रतिनिधि : स्थानीय बाज़ार स्थित हाथी चौक से सटे सड़क किनारे लगे भूमि के निचले सतह में पानी का पाइप महीनों से फूटकर निरंतर नदी के भांति साबित हो रहा है. जबकि जल संचय पर केंद्र एवं बिहार सरकार की ओर से संयुक्त रूप से कई प्रकार की योजनाएं चलाकर कृषि व किसानों को समृद्ध बनाने की मुहिम युद्ध स्तर पर चलाये जा रहे हैं. जिसे देखने वाला मात्र आने जाने वाले राही ही हैं. नलकूप विभाग का चक्कर लगाते लगाते बाजार के आम नागरिक व दुकानदार थक हार कर बैठ गये. परंतु पीने योग्य पानी को बेकार होने से बचाने वाला कोई भी प्रखंड स्तर के पदाधिकारी एवं कर्मचारी नहीं पहुंच रहे हैं. दूसरी तरफ बेकार बहते हुए पानी को देख वहां के ग्रामीण आंदोलन करने पर गोलबंद होते जा रहे हंै. राहगीर कहते हैं कि हाथी चौक पर नलकूप विभाग का सप्लाई वाला पानी का कोई उपयोग नहीं हो रहा है. बीडीओ लक्षुमन कुमार ने कहा कि जानकारी मिली है. मरम्मत करने के लिए नलकूप विभाग के कर्मचारी को भेजने की पहल की जा रही है.
Advertisement
भूमिगत पाइप क्षतिग्रस्त होने से बर्बाद हो रहा पानी
पूसा, प्रतिनिधि : स्थानीय बाज़ार स्थित हाथी चौक से सटे सड़क किनारे लगे भूमि के निचले सतह में पानी का पाइप महीनों से फूटकर निरंतर नदी के भांति साबित हो रहा है. जबकि जल संचय पर केंद्र एवं बिहार सरकार की ओर से संयुक्त रूप से कई प्रकार की योजनाएं चलाकर कृषि व किसानों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement