28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायेट में नामांकन को ले फार्म मिलना शुरू

पूसा. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पूसा में नामांकन को लेकर आवेदन 15 जुलाई तक जमा करने का निर्णय लिया गया है. संस्थान ने कुल 100 सीटों के लिए आवेदन लेना विगत एक जुलाई से शुरू कर दी है. इसमें मुख्य रूप से अप्रशिक्षित नियोजित शिक्षकों के अलावे टीइटी पास अभ्यर्थियों के प्राप्त अंकों […]

पूसा. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पूसा में नामांकन को लेकर आवेदन 15 जुलाई तक जमा करने का निर्णय लिया गया है. संस्थान ने कुल 100 सीटों के लिए आवेदन लेना विगत एक जुलाई से शुरू कर दी है. इसमें मुख्य रूप से अप्रशिक्षित नियोजित शिक्षकों के अलावे टीइटी पास अभ्यर्थियों के प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर किया जायेगा. नियोजित शिक्षको में 1-5 एवं 6-8 वर्ग के दोनों कोटी वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जायेगी. नामांकन के लिए मेधा सूची का निर्माण कोटिवार किया जायेगा. प्रतिशत अंक समान रहने पर अधिक उम्र वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जायेगी. प्रशिक्षण के दौरान नियोजित शिक्षकों को नियत वेतन देने को लेकर सरकार के निरन्योप्रांत इस संदर्भ में अलग से आदेश निर्गत की जायेगी. प्राचार्य प्रमिला कुमारी ने बताया कि तिथि के अनुसार रोस्टरवार आवेदन लेने से लेकर मेधा सूची प्रकाशन आपति सहित शिक्षण प्रारंभ करने की तिथि वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें