25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तकनीक से विकसित करेंगे सूचनाओं और सेवाओं को : डीएम

/रफोटो संख्या : 9डिजिटल इंडिया सप्ताह का डीएम ने किया शुभारंभ आज लांच होगा डिजिटल लॉकर स्कीम समस्तीपुर. समाहरणालय के सभागार में गुरुवार को डिजिटल इंडिया सप्ताह का शुभारंभ करते हुए डीएम एम. रामचंद्रुडु ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में तकनीक से सूचनाओं और सेवाओं को विकसित करते हुए लाभ […]

/रफोटो संख्या : 9डिजिटल इंडिया सप्ताह का डीएम ने किया शुभारंभ आज लांच होगा डिजिटल लॉकर स्कीम समस्तीपुर. समाहरणालय के सभागार में गुरुवार को डिजिटल इंडिया सप्ताह का शुभारंभ करते हुए डीएम एम. रामचंद्रुडु ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में तकनीक से सूचनाओं और सेवाओं को विकसित करते हुए लाभ पहुंचाया जायेगा. यह लाभ ऑनलाइन होगा. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का एक ही मकसद है कि हम तकनीक से जिंदगी को संवारे. डीडीसी आरके शर्मा ने डिजिटल इंडिया कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुये कहा कि ई गवर्नेंस की सोच को विकसित करते हुए तकनीक के माध्यम से जरुरी कामों को घर बैठे निपटाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इस योजना से देश के साथ साथ राज्य व जिला की विकास दर की रफ्तार तो बढेगी ही आम आदमी की जिंदगी बेहतर और आसान हो सकेगी. डीआइओ ने डिजिटल इंडिया वीक से जुड़े कार्य योजनाओं को पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से उपस्थित पदाधिकारियों, कर्मियों व मीडिया कर्मियों को समझाया. इधर, डीएम ने इस कार्यक्र म को अनुमंडल से लेकर प्रखंड मुख्यालय तक जागरुकता के रूप में फैलाते हुये कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया. साथ ही डीइओ को सभी कॉलेजों, उच्च विद्यालयों में जागरुकता कार्यक्र म चलाने का भी आदेश दिया. डीपीआरओ प्रमोद कुमार ने बताया कि तीन जुलाई से इस कार्यक्रम के तहत डिजिटल लॉकर स्कीम लांच किया जायेगा. मौके पर डीआरडीए निदेशक कृत्यानंद सिंह, डीइओ बीके ओझा, डीपीआरओ एसजेड हसन सहित दर्जनों पदाधिकारीगण मौजूद थे. कार्यक्रम से पूर्व राष्ट्रगान उपस्थित लोगों ने गा कार्यक्रम का विधिवत संचालन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें