17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चापाकल उगल रहे उजला पदार्थ

भूकंप के कारण भूगर्भीय संरचना में बदलाव का अंदेशासमस्तीपुर. जिले के कल्याणपुर के भागीरथपुर गांव में चापाकल से एका एक उजला पदार्थ निकलने की घटना सामने आयी है. इसके बाद इस चापाकल के पेयजल नमूने को जांच के लिये पटना स्थित प्रयोगशाला भेज दिया गया है. इस बाबत चापाकल स्वामी महेश दास ने बताया कि […]

भूकंप के कारण भूगर्भीय संरचना में बदलाव का अंदेशासमस्तीपुर. जिले के कल्याणपुर के भागीरथपुर गांव में चापाकल से एका एक उजला पदार्थ निकलने की घटना सामने आयी है. इसके बाद इस चापाकल के पेयजल नमूने को जांच के लिये पटना स्थित प्रयोगशाला भेज दिया गया है. इस बाबत चापाकल स्वामी महेश दास ने बताया कि हमेशा की तरह चापाकल साफ पानी दे रहा था. जिसे घर के उपयोग में वह लेे रहे थे. इसी दौरान विगत शनिवार को उन्होंने चापाकल का वाशर व प्लंजर बदला. तीन दिनों तक सब कुछ ठीक ठाक रहा. वहीं बुधवार को एका एक चापाकल से उजला सा पदार्थ निकलने लगा. जिसकी सूचना उसने ग्रामीणों को दी. इसके बाद उक्त पदार्थ को जांच के लिये जिला जांच प्रयोगशाला भेजा गया. जिसके बाद चापाकल को फिलहाल बंद करने का आदेश विभाग ने दे दिया. इस बाबत जिला जांच प्रयोगशाला के रसायनज्ञ संदीप भारती ने बताया कि उक्त पदार्थ में बड़ी संख्या में मछली के अंडे की तरह के कीड़े थे. जिसे छूने पर वह छिटक जाते थे. वहीं उन्होंने संभावना जताते हुए कहा कि उक्त पदार्थ भू गर्भीय हलचल के दौरान पृथ्वी के अंदर पड़े गरम पदार्थ व पानी के सम्मिश्रण से बना है. इसकेे बाद इसमेें आस पास मौजूद कीड़े इसे अपने निवास क ी तरह उपयोग करने लगे. बैक्टीरिया के पनपने के लिये ऐसे तत्व काफी महत्वपूर्ण होते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें