आइसीडीएस की ओर से चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरुलेखा से संबंधित दी जायेगी जानकारीप्रतिनिधि, समस्तीपुर ससमय लेखा का संधारण कायोंर् में तेजी लाती है. इसके साथ ही योजनाआंे में पारदर्शिता लाने में भी मदद मिलती है. उक्त बातें समेकित बाल विकास कोषांग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अखिलेश सिंह ने चार दिवसीय लेखा प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कही. स्थानीय बनारस स्टेट परिसर में इसका आयोजन किया गया. प्रशिक्षण देते हुए रेखा रानी ने कहा कि बाल विकास परियोजनाओं में योजनाओं की पूर्व से बची शेष राशि की जानकारी ब्रोेकर पंजी में भरकर कोषागार में जमा करें. इसमें देरी न करें. इसके साथ ही आवश्यक है कि स्थायी अग्रिम के लिये ली गयी राशि के लिये रेडी मेड रेटनर पंजी का संधारण करें. प्रशिक्षण में एकाउंटिंग प्रक्रिया के संदर्भ में विस्तार रुप से जानकारी देतेे हुए कहा गया कि आज के समय में एकाउंटिंग पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है. इसमें किसी तरह की दिक्कत नहीं हो इसलिये संबंधित जानकारियां जरूर रखें. साथ ही बुक क ीपिंग, कैश बुक, कैश बुक वेटिंग , रजिस्टर व वाउचर के रख रखाव की भी जानकारी दी गयी. वहीं एसी डीसी बिल के समायोजन, कोषागार के नियमों पर विस्तृत रुप से प्रकाश डाला गया. इस अवसर पर लेखा संबंधित प्रायोगिक अभ्यास भी कराया गया. बताते चलें कि चार दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर में दो बैच में सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों व नाजिर को प्रशिक्षित किया जाना है. इस अवसर पर बीटीएसटी के डीपीओ अभिनव कुमार, सुरेश झा, अखिलेश कु मार, श्वेता सहित खानपुर, उजियारपुर, दलसिंहसराय, विद्यापतिनगर, कल्याणपुर, पूसा, वारिसनगर की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी शामिल थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
शेष राशि को ब्रोकर पंजी में करें संधारित : डीपीओ
आइसीडीएस की ओर से चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरुलेखा से संबंधित दी जायेगी जानकारीप्रतिनिधि, समस्तीपुर ससमय लेखा का संधारण कायोंर् में तेजी लाती है. इसके साथ ही योजनाआंे में पारदर्शिता लाने में भी मदद मिलती है. उक्त बातें समेकित बाल विकास कोषांग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अखिलेश सिंह ने चार दिवसीय लेखा प्रशिक्षण कार्यक्रम का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement