शाहपुर पटोरी. पांच दिन बीत जाने के बाद भी अब तक साकेत का कोई पता नहीं चल पाया है. उसके पिता जदयू किसान मोरचा के प्रदेश संगठन सचिव मनोज कुमार सिंह व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस बाबत पूछे जाने पर डीएसपी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि अबतक शंका के आधार पर कई जगह छापेमारी की गयी है किन्तु लापता साकेत का कोई सुराग नहीं मिल सका है. ऐसे पुलिस प्रशासन पहले की तरह पूर्णत: सक्रिय है. यदि छात्र का अपहरण हुआ होगा तो पुलिस शीघ्र ही सुराग निकाल लेगी. ज्ञात हो कि स्कूली छात्र साकेत (13) सोमवार की दोपहर कलम खरीदने के लिए बाजार निकला था किन्तु देर शाम तक घर नहीं लौटा. बाद में उसकी काफी खोजबीन की गई परन्तु उसका कोई पता नहीं चला. अब जैसे जैसे समय बीत रहा है परिजनों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है. हालांकि पुलिस की ओर से उसकी बरामदगी जल्द कर लिये जाने का भरोसा दिया जा रहा है जिससे पूरी तरह परिजनों की निगाहें पुलिस पर ही टिकी हुई है.
Advertisement
साकेत का अब भी नहीं मिल सका सुराग
शाहपुर पटोरी. पांच दिन बीत जाने के बाद भी अब तक साकेत का कोई पता नहीं चल पाया है. उसके पिता जदयू किसान मोरचा के प्रदेश संगठन सचिव मनोज कुमार सिंह व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस बाबत पूछे जाने पर डीएसपी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि अबतक शंका के आधार पर कई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement