24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीओ तक पहुंचा सड़क निर्माण में गड़बड़ी का मामला

समस्तीपुर : शहर के काशीपुर स्थित वार्ड नंबर छह में सड़क निर्माण में किये गये कथित धांधली का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. तिरहुत एकेडमी के सामने स्थित मोहल्ले में नगर परिषद कीअनदेखी के कारण सात फुट चौड़ी सड़क का वजूद ही समाप्त कर दिये गये हैं. सड़क की जगह परमात्र नाला निर्माण करा […]

समस्तीपुर : शहर के काशीपुर स्थित वार्ड नंबर छह में सड़क निर्माण में किये गये कथित धांधली का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. तिरहुत एकेडमी के सामने स्थित मोहल्ले में नगर परिषद कीअनदेखी के कारण सात फुट चौड़ी सड़क का वजूद ही समाप्त कर दिये गये हैं.
सड़क की जगह परमात्र नाला निर्माण करा कर छोड़ दिया गया, इससे आम लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. इस मामले को लेकर वार्ड नंबर छह के भुनेश प्रसाद चौधरी ने एसडीओ को आवेदन देकर मामले की जांच की मांग की है तथा दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.
एसडीओ को दिये गये आवेदन में श्री चौधरी ने कहा है कि स्व. भैरव प्रसाद सिंह के मकान से लेकर इनके मकान तक करीब सौ फीट से अधिक की दूरी में सात फीट चौड़ी सरकारी सड़क थी. जिसे तत्कालीन विधायक रामनाथ ठाकुर के कोष से खरंजाकरण करवाया गया था. उक्त सड़क पर पिछले जनवरी माह में नगर परिषद द्वारा सड़क सह नाला निर्माण का कार्य शुरू कराया गया. संबंधित संवेदक ने उक्त सड़क से पुराने ईंट को उखार कर उसी से नाला निर्माण कर दिया. बाद में बगलगीर के मेल में आकर संवेदक ने सड़क निर्माण को अधूरा ही छोड़ दिया.
बताया गया है कि उक्त बगलगीर ने सड़क पर आपत्ति दर्ज कराते हुए अनुमंडल कोर्ट में मामला दर्ज कराया था. तत्पश्चात उक्त सड़क निर्माण के कार्य को रोक दिया गया. लेकिन कोर्ट में मामला दर्ज करने के छह महीने बाद भी किसी तरह की कार्यवाही शुरू नहीं की गयी. आरोप है कि सड़क के उक्त जमीन पर संबंधित बगलगीर को कब्जा दिलाने की नियत से साजिश के तहत ऐसा किया जा रहा है. जिस कारण आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं बरसात के दिनों में जलजमाव की स्थिति बनी रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें