13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजना का उद्देश्य गरीबों तक स्वास्थ्य सेवा का लाभ पहुंचाना : सीएस

/रफोटो संख्या : 1* सिविल सर्जन ने किया स्मार्ट कार्डधारियों के लिए अस्पताल का उद्घाटन* दिसंबर 15 तक मिलेगी बीपीएल परिवार के कार्डधारियों को लाभसमस्तीपुर. सिविल सर्जन डा. गिरिंद्र शेखर सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवा का लाभ पहुंचाना है. […]

/रफोटो संख्या : 1* सिविल सर्जन ने किया स्मार्ट कार्डधारियों के लिए अस्पताल का उद्घाटन* दिसंबर 15 तक मिलेगी बीपीएल परिवार के कार्डधारियों को लाभसमस्तीपुर. सिविल सर्जन डा. गिरिंद्र शेखर सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवा का लाभ पहुंचाना है. इसके तहत स्मार्ट कार्डधारी बीपीएल लाभुक जरुरत पड़ने पर 30 हजार रुपये तक का स्वास्थ्य सेवा नि:शुल्क करा सकते हैं. उन्हें अस्पतालों की ओर से वह हर संभव सेवा उपलब्ध करायी जायेगी जो उनके लिए आवश्यक समझा जायेगा. वे बुधवार को शहर के चीनी मील चौक स्थित अपोलो डेंटल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत चयनित किये गये डेंटल अस्पताल का उद्घाटन कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यह सेवा आज से ही स्मार्ट कार्डधारियों के लिए इस अस्पताल में उपलब्ध हो गया है. मौके पर उपस्थित अपोलो डेंटल के एमडी डा. ज्ञानेंद्र ने लोगों से कहा कि इस अस्पताल से पहले भी गरीबों की हर संभव मदद की जाती रही है. स्वास्थ्य विभाग ने अब उनके उपर अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंप दी है. इसे वह हर हाल में निभाते हुए लाभुकों को वह पूरी स्वास्थ्य सेवा देने की कोशिश करेंगे जो उनके वश में होगा. मरीज यहां आकर सीधे इलाज करा सकते हैं. किसी तरह की परेशानी होने पर वह सीधे उनसे संपर्क साधने के लिए पहुंचे. मौके पर एएसपी आनंद कुमार, श्रम अधीक्षक बीएन पांडेय, डा. एबी सहाय के अलावा कई अन्य उपस्थित थे. ज्ञात हो कि स्मार्ट कार्डधारी मरीजों को इस अस्पताल में चौबीस घंटे दंत चिकित्सा से संबंधित स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जायेगी. लाभुक दिसंबर 15 तक इसका लाभ उठा सकते हैं. गौरतलब हो कि जिले के प्रत्येक अस्पताल में स्मार्ट कार्डधारी मरीजों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने की व्यवस्था हैं जहां एफआरयू सक्रिय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें