समस्तीपुर. रेलवे बोर्ड के निर्देश पर आपदा से निबटने को लेकर मंडल के रेल कर्मचारियों को प्रशिक्षण देगी. इस बात की जानकारी एडीआरएम बी एस दोहरे ने बताया कि ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की स्थिति में रेल कर्मचारी उससे कैसे निबटेंगे. कैसे यात्रियों को बोगी के अंदर से यात्रियों को सुरक्षित निकालने की जानकारी दी जायेगी. कम से कम यात्रियों को नुकसान हो जीवन कैसे सुरक्षित रहे इस बात को लेकर एनडीआरफ की टीम मंगलवार को मंडल कार्यालय पहुंची है. डीआरएम सुधांशु शर्मा व एडीआरएम बीएस दोहरे से मिलकर एक इंजन की मांग की है जिसमें इंजन को पलटा जायेगा उसके बाद उसे जल्दी से कैसे उठाया जाये और उसमें फंसे यात्रियों को कैसे सुरक्षित निकाला जाये इसकी जानकारी रेल कर्मियों को दी जायेगी. बुधवार को रेलकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. एनडीआरएफ की टीम में करीब 40 सदस्य हैं.ट्रेन से गायब हुई महिला यात्रीसमस्तीपुर. हसनपुर-खगडि़या रेलखंड के अंगारघाट स्टेशन के बीच से एक महिला यात्री के गायब होने का मामला प्रकाश मे आया है. इसकी सूचना जीआरपी और एसएस सतीशचन्द्र श्रीवास्तव को रोसड़ा के हिरमिया निवासी महेश्वर महतो ने मंगलवार को दी. श्री महतो ने कहा कि वह अपने पत्नी मंजू देवी के साथ नाती का इलाज कराने समस्तीपुर आ रहे थे कि इसी बीच भीड़ ज्यादा होने के कारण रोसड़ा स्टेशन पर टिकट नही कटाया. अंगारघाट पर ट्रेन के रूकते ही उतर टिकट लेने चला गया वापस होने पर ट्रेन खुल गयी. इसमें उसकी पत्नी सवार थी. काफी प्रयास के बाद उसे मंगलवार की शाम तक नही मिली तो एसएस श्रीवास्तव को पूछताछ काउंटर से उसके प्लेटफॉर्म पर होने की सूचना प्रसारण कराने की बात कही. समाचार प्रेषण तक उक्त महिला यात्री का पता नहीं चला है.
BREAKING NEWS
Advertisement
एनडीआरफ की टीम पहुंची मंडल मुख्यालय
समस्तीपुर. रेलवे बोर्ड के निर्देश पर आपदा से निबटने को लेकर मंडल के रेल कर्मचारियों को प्रशिक्षण देगी. इस बात की जानकारी एडीआरएम बी एस दोहरे ने बताया कि ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की स्थिति में रेल कर्मचारी उससे कैसे निबटेंगे. कैसे यात्रियों को बोगी के अंदर से यात्रियों को सुरक्षित निकालने की जानकारी दी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement