बीएओ का दावा, मिला पांच सौ किसानों को खरीफ योजना का लाभ मॉनसून की स्थिति देख किसान नहीं उठा रहे धान सहित अन्य उपादान पूसा. प्रखंड कृषि कार्यालय पर विगत छह दिनों से चलाये जा रहे खरीफ अभियान योजना के तहत अनुदानित दर पर विक्र य केंद्र पर पंचायत सलाहकारों की हड़ताल के कारण किसानांे की संख्या नगण्य ही चल रही है. हालांकि बीएओ जगदीश प्रसाद सिन्हा का कुल पंचायत के अलग अलग पुस्तिका के बदौलत दावा है कि अभी तक संपूर्ण प्रखंड से करीब 500 किसानों के बीच खरीफ अभियान योजना के तहत विभिन्न उपादान का अनुदानित दर पर बिक्र ी की गयी है. मौके पर मौजूद विक्र य केन्द्र के संचालक कहते हैं कि मॉनसून की बिगड़ती स्थिति देख कर किसानांे की संख्या कम है. विक्र य केंद्र पर दिन के एक बजे में दिघरा पंचायत स्थित भैरोपट्टी गांव के रंजन ठाकुर महज एक किसान अनुदानित दर पर खरीफ योजना के अंतर्गत विभिन्न उपादान प्राप्त कर रसीद कटवा लिया था. दरअसल छह दिनों में पांच सौ किसानों की भीड़ देखने व सुनने में कुछ जरु र अटपटा सा प्रतीत हो रहा है. 15-22 जून तक चलने वाली इस योजना के प्रचार प्रसार के लिए पंचायत सलाहकारों के बदले प्रशासन कृषि समन्वयकांे को सभी पंचायतांे का जिम्मा सौंपा है. बीएओ ने कहा कि प्रखंड स्तर से चयनित किसानों को ही खरीफ योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ में शामिल किया गया है. प्रखंड के माध्यम से जिस किसान को स्वीकृति पत्र दी गयी है उन्हें ही पासबुक की छाया प्रति एवं वोटर आई कार्ड की छाया प्रति के साथ इस खरीफ योजना का लाभ दिया जा रहा है.
BREAKING NEWS
Advertisement
चलाये जा रहे खरीफ योजना पर किसान नगण्य
बीएओ का दावा, मिला पांच सौ किसानों को खरीफ योजना का लाभ मॉनसून की स्थिति देख किसान नहीं उठा रहे धान सहित अन्य उपादान पूसा. प्रखंड कृषि कार्यालय पर विगत छह दिनों से चलाये जा रहे खरीफ अभियान योजना के तहत अनुदानित दर पर विक्र य केंद्र पर पंचायत सलाहकारों की हड़ताल के कारण किसानांे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement