डीइओ के तर्क से आक्रोशित है नियोजित शिक्षकसमस्तीपुर. नियोजित शिक्षकों के द्वारा पूर्व के दिनों में किये गये हड़ताल के कारण पढ़ाई में हुए कार्यदिवसों की क्षतिपूर्ति अवकाश में शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कार्य के करने की शर्तों पर हड़ताल अवधि के वेतन देय होगा. यह निर्देश शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने सभी डीइओ व डीपीओ स्थापना को पत्र भेज हड़ताल अवधि को अवकाश के दिनों में कार्य लेकर सामंजित करने का निर्देश दिया गया था. लेकिन, डीइओ बीके ओझा के कार्य प्रणाली व उनके तर्क से नियोजित शिक्षकों में आक्रोश पनप रहा है. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रामचंद्र राय व जिला महासचिव कुमार गौरव का कहना है कि 41 दिन नियोजित शिक्षक हड़ताल पर थे. इसमें हिंदी माध्यम विद्यालय में 25 दिन व उर्दू माध्यम से 24 दिन कार्य दिवस होता है जिसका सामंजन होना है. संघ के पदधारकों का कहना है कि जिले के शिक्षकों द्वारा योगदान के दिन से 14 दिनों तक हड़ताली शिक्षकों ने गैर शैक्षणिक कार्य किया. इस प्रकार हिंदी माध्यम विद्यालयों में 11 दिन व उर्दू माध्यम विद्यालयों में 10 दिन का ही सामंजन किया जाना है. लेकिन, डीइओ अपने तर्क पर अड़े हुए हैं. कई जिलों के सामंजन से संबंधित आदेश को नजरअंदाज करते हुए पटना जिला को आधार मानते हुए 33 दिनों के सामंजन करने की सहमति डीइओ ने दी है. डीइओ के इस कार्य कलाप से आक्रोशित होकर संघ आगामी 27 जुलाई से आंदोलन की रुप रेखा तय करने में जुटा है. इस संबंध में पूछने पर डीइओ ने बताया कि विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में सामंजन से संबंधित निर्देश दिया जायेगा.
Advertisement
सामंजन को लेकर डीइओ व संघ के बीच गतिरोध बरकरार
डीइओ के तर्क से आक्रोशित है नियोजित शिक्षकसमस्तीपुर. नियोजित शिक्षकों के द्वारा पूर्व के दिनों में किये गये हड़ताल के कारण पढ़ाई में हुए कार्यदिवसों की क्षतिपूर्ति अवकाश में शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कार्य के करने की शर्तों पर हड़ताल अवधि के वेतन देय होगा. यह निर्देश शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने सभी डीइओ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement