25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यादवों को राजनीतिक हाशिये पर धकेला लालू ने : डॉ शील

फोटो संख्या :::: 1528 को होने वाली बैठक मेंे पप्पू यादव के सीएम उम्मीदवारी की हो सकती है घोषणाप्रतिनिधि, समस्तीपुर आज यादवों की राजनीति हाशिये पर चली गयी है. लालू प्रसाद ने जदयू के साथ गंठबंधन कर यादवों के साथ धोखाधड़ी की है. उक्त बातें जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ शील राय ने […]

फोटो संख्या :::: 1528 को होने वाली बैठक मेंे पप्पू यादव के सीएम उम्मीदवारी की हो सकती है घोषणाप्रतिनिधि, समस्तीपुर आज यादवों की राजनीति हाशिये पर चली गयी है. लालू प्रसाद ने जदयू के साथ गंठबंधन कर यादवों के साथ धोखाधड़ी की है. उक्त बातें जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ शील राय ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि भाजपा व राजद दोनों गंठबंधन जातीय समीकरण का सहारा लेकर राजनीति का धु्रवीकरण कर रहे हैं. इसने विकास को पीछे धकेल दिया है. जन अधिकार पार्टी पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करेगी. जिससे स्वत: विकास की गति रफ्तार पकड़ेगी. सुशासन का यही हाल है कि विधायक के रिश्तेदार का अपहरण हो जाता है. पुलिस उसे खोज भी नहीं पायी है. आज किसी भी दल अल्पसंख्यक के अधिकारों का दावेदारी नहीं कर सकती है. उन्होंने कहा कि 28 को हाने वाली बैठक में पप्पू यादव की सीएम उम्मीदवारी की घोषणा की जा सकती है. वहीं विधान पार्षद की उम्मीदवार कुमारी श्वेता यादव ने कहा कि उनके जीत के साथ ही पंचायती व्यवस्था व जिले के विकास को एक नयी गति मिलेगी. मौके पर दल के सभी कार्यकर्ता शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें