28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीलर व जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी

सरायरंजन : जितवारपुर प्रखंड के रहीमपुर रुदौली गांव के लोगों ने सोमवार की सुबह कालाबाजारी में बेचे गये खाद्यान्न की खेप को धर दबोचा. इसकी सूचना पंचायत के सरपंच महावीर सहनी को देते हुए खाद्यान्न उनके हवाले करते हुए संबंधित डीलर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने की गुजारिश की. इस पर सरपंच ने डीलर मो. […]

सरायरंजन : जितवारपुर प्रखंड के रहीमपुर रुदौली गांव के लोगों ने सोमवार की सुबह कालाबाजारी में बेचे गये खाद्यान्न की खेप को धर दबोचा. इसकी सूचना पंचायत के सरपंच महावीर सहनी को देते हुए खाद्यान्न उनके हवाले करते हुए संबंधित डीलर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने की गुजारिश की. इस पर सरपंच ने डीलर मो. रजी अहमद को बुला कर मामले की जांच करते हुए ग्रामीणों के समक्ष ही दोषी ठहराते हुए 30 हजार रुपये जुर्माना सुनाया.
साथ ही खाद्यान्न वापस डीलर को देने का निर्देश दिया. इस पर ग्रामीणों ने जुर्माने की रकम का ब्योरा मांगा तो सरपंच ने बगल के ही अमरसिंह स्थान व काली स्थान के निर्माण कार्य में खर्च करने की जानकारी दी.
इससे असंतुष्ट ग्रामीणों ने ठेला लेकर हरपुर एलौथ चौक जाम कर डीएम को बुला कर डीलर पर कार्रवाई कराने की बात की. इससे नाराज सरपंच ने खाद्यान्न लदा ठेला नहीं ले जाने देने की बात कह दी. इससे उबाल खाये ग्रामीणों ने सरपंच के साथ तीखी नोकझोंक की. इसमें सरपंच जमीन पर गिर गये. इसमें उन्हें हल्की चोटें भी आयी. सरपंच ने ग्रामीणों का गुस्सा भांप कर अपना फैसला वापस लिया और ठेला ले जाने की इजाजत दे दी. इसके बाद ग्रामीणों ने ठेला लाकर हरपुर एलौथ चौक के निकट बीच सड़क पर लगाते हुए बांस बल्ला बांध कर सड़क जाम कर दिया.
साथ ही सड़क पर टायर जला कर डीलर व जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी. इसके कारण समस्तीपुर मुसरीघरारी मुख्य पथ पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया. सूचना पर पहुंचे मुसरीघरारी थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार व सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह समस्तीपुर के एमओ बैद्यनाथ महतो ने ग्रामीणों को समझाने की चेष्टा की तो ग्रामीणों ने खफा होकर एमओ बंधक बना लिया. ग्रामीण एमओ से तत्काल डीलर का लाइसेंस रद्द करते हुए उसके विरुद्ध कार्रवाई की मांग पर अड़ गये. साथ ही जब्त ठेला से पूर्व दो खेप निकले खाद्यान्न को वापस कराने की मांग करने लगे. इस पर एमओ ने नियमों का हवाला देते हुए कार्रवाई का भरोसा दिलाया परंतु ग्रामीण इससे संतुष्ट नहीं हुए.
तब जाकर एमओ ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी देवेंद्र कुमार प्रज्जवल व एएसपी आनंद कुमार को सूचित किया. मौके पर पहुंचे एसडीओ व एएसपी ने संयुक्त रूप से ग्रामीणों को समझाने में सफल हुए. एसडीओ ने जब्त खाद्यान्न को सूची बनाते हुए कार्रवाई आरंभ करने का आदेश दिया. इसके करीब तीन घंटे के बाद इस पथ पर यातायात फिर से बहाल हो सका. मौके पर स्थानीय मुखिया मो. अजीम अहमद, सीटू नेता रामसागर पासवान, राम प्रकाश राय, राम सागर राय आदि उपस्थित थे.
जब्ती सूची पर एक नजर
जब्ती का समय : प्रात : 9 बजे
जब्ती स्थान : रहीमपुर रुदौली चौक
यहां से हुआ जब्त : रजी अहमद जवि विक्रेता रहीमपुर रुदौली
सामग्री प्रकार : अनुदानित खाद्यान्न गेहूं 14 बैग व चावल दो बैग
जब्ती का कारण : अनुदानित खाद्यान्न की कालाबाजारी
गवाह : राम सकल राय, रहीमपुर रुदौली एवं सुरेंद्र पासवान, रहीमपुर रुदौली
जब्ती पदाधिकारी : एडीएसओ सह एमओ जितवारपुर बैद्यनाथ महतो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें