समस्तीपुर : जिले के मुसरीघरारी एनएच 28 के भट्टी चौक के समीप गुरुवार की रात्रि एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से आल्टो कार क्षतिग्रस्त हो गया. इस दर्दनाक हादसे में चालक और एक यात्री की मौत हो गयी. वहीं चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. इसमें दो की स्थिति नाजुक बनी थी.
चिकित्सकों ने तत्काल उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया है. वहीं एक युवती और एक महिला का इलाज सदर अस्पताल में जारी है. सभी आल्टो सवार एक ही परिवार के हैं जो जिले के बाजितपुर गांव निवासी हैं. बीती रात दलसिंहसराय में शादी समारोह में शामिल होकर शाहपुर पटोरी से लौट रहे थे. तभी भट्टी चौक के समीप यह हादसा हुआ. मरने वालों में वाहन का चालक धर्मेंद्र कुमार (25), अजय कुमार की पत्नी संजीता कुमारी (30) शामिल हैं.
वहीं घायलों में पूनम कुमारी, बेबी कुमारी, आयूष कुमार के अलावा कुल चार लोग शामिल हैं. इसमें दो को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिंग शेरोमनी समारोह की खुशी घंटों बाद ही इस परिवार के लिए दुखों का पहाड़ बनकर टूट पड़ा. मृतक धर्मेंद्र की पहचान जंदाहा थाना के मुर्तजापुर निवासी के रूप में की गयी है.