27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद डीएसपी की मनी 13वीं पुण्य तिथि

विभूतिपुर. प्रखंड के जेपीएनएस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरहन के परिसर में शहीद डीएसपी देवेंद्र कुमार राय के 13 वे शहादत दिवस कार्यक्रम का आयोजन ध्रुव नारायण राय के अध्यक्षता में संपन्न हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन रोसड़ा डीएसपी गिरिंद्र मोहन कुमार एवं बीडीओ देवेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया. अतिथियों का स्वागत खुशबू, संजू, चांदनी, […]

विभूतिपुर. प्रखंड के जेपीएनएस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरहन के परिसर में शहीद डीएसपी देवेंद्र कुमार राय के 13 वे शहादत दिवस कार्यक्रम का आयोजन ध्रुव नारायण राय के अध्यक्षता में संपन्न हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन रोसड़ा डीएसपी गिरिंद्र मोहन कुमार एवं बीडीओ देवेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया. अतिथियों का स्वागत खुशबू, संजू, चांदनी, गुडि़या ने स्वागत गान से किया. उपस्थित भीड़ बच्चों के भव्य गायन प्रस्तुति से झूम उठे. कार्यक्रम का संचालन घनश्याम कुमार राय ने किया. समारोह को संबोधित करते हुए डीएसपी श्री मोहन ने कहा कि शहीद डीएसपी देवेन्द्र एक कर्तव्यनिष्ठ व महान व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे. उन्होंने अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अपने प्राण की आहूति दे दी. भविष्य के कर्णधार बच्चों को भी उनसे सीख लेनी चाहिए. समारोह को शशिभूषण मिश्र, राजेनद्र मिश्र, डॉ राजवर्धन, उप मुखिया सत्य नारायण राय, आनंद देव शाही, डॉ मुकेश कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष पुलेन्द्र राय, अनमोल मिश्र आदि ने संबोधित किया. देवेन्द्र स्मृति क्लब के धमेन्द्र, राधव, ज्योत्सना, गंुजन आदि ने समारोह को सफल बनाने में अपनी महती भूमिका निभायी. देवेंद्र स्मृति क्लब के सफल छात्राओं के बीच उनके सम्मान स्वरूप पुरस्कार का भी वितरण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें