23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्टिफिकेट जांच से अवैध डिग्री वाले शिक्षकों मे हड़कंप

दलसिंहसराय. नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों के वैधता की जांच हाइकोर्ट के निर्देश पर निगरानी विभाग करने में जुटी है़ इस जांच में शिक्षा विभाग अपेक्षित सहयोग कर रही है़ वहीं अवैध या फर्जी डिग्री वाले शिक्षकों में अभी से ही हड़कंप देखा जा रहा है़ इतना ही नहीं, मेधा सूची व […]

दलसिंहसराय. नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों के वैधता की जांच हाइकोर्ट के निर्देश पर निगरानी विभाग करने में जुटी है़ इस जांच में शिक्षा विभाग अपेक्षित सहयोग कर रही है़ वहीं अवैध या फर्जी डिग्री वाले शिक्षकों में अभी से ही हड़कंप देखा जा रहा है़ इतना ही नहीं, मेधा सूची व बहाली प्रक्रिया में हेरफेर करने जनप्रतिनिधियों के चेहरे पर भी चिंता की लकीरें खींचने लगी है़ सूत्रों की मानें तो, निगरानी विभाग अपनी जांच में प्रत्येक नियोजन इकाइयों से प्रत्येक नियोजन के दौरान आवेदन के उपरांत मेधा सूची व आरक्षण रोस्टर के अनुपालन समेत अन्य जानकारी मुहैया कराने की मांग कर रहा है़ इसमें पूर्व के नियोजन को लेकर आवश्यक जान कारी दे पाने में कई नियोजन इकाइयों खास कर पंचायत नियोजन इकाइयों के पसीने छूट रहे हैं़ कइयों ने तो अब तक जानकारी विभाग को उपलब्ध भी नहीं करायी है़ दूसरी तरफ मेधा सूची की मांग होने से पूर्व के नियोजनों में येन केन प्रकारेण अधिक अंक वालों की जगह कम अंक वाले बहाल नियोजित शिक्षकों को पोल खुलने व नौकरी पर आफत आने का डर सताने लगा है़ जांच प्रक्रिया के बाबत बीइओ इरशाद अहमद व बीआरपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सभी नियोजन इकाइयों से नियोजन अभिलेख की जानकारी व संबंधित शिक्षकों से उनके शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र की प्रति मांगी गयी है. ताकि उसके वैधता की जांच निगरानी विभाग से हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें