28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनेंगे 27 हजार शौचालय

स्वच्छता अभियान : 20 प्रखंडों का माहवार लक्ष्य तय समस्तीपुर : जिले में स्वच्छता अभियान के तहत इस वर्ष 27034 शौचालय का निर्माण कराया जाना है. इस पर विभाग को 3244.08 लाख की राशि खर्च आयेगी. औसतन एक शौचालय के निर्माण पर 12 हजार की राशि खर्च आयेगी. इसके तहत सभी 20 प्रखंडों में शौचालय […]

स्वच्छता अभियान : 20 प्रखंडों का माहवार लक्ष्य तय
समस्तीपुर : जिले में स्वच्छता अभियान के तहत इस वर्ष 27034 शौचालय का निर्माण कराया जाना है. इस पर विभाग को 3244.08 लाख की राशि खर्च आयेगी.
औसतन एक शौचालय के निर्माण पर 12 हजार की राशि खर्च आयेगी. इसके तहत सभी 20 प्रखंडों में शौचालय का निर्माण कराया जाना है. इसके लिए विभाग ने प्रति माह शौचालय बनाने का लक्ष्य भी निर्धारित कर दिया है. व्यक्तिगत घरों में इसके तहत बड़ै पैमाने पर शौचालय का निर्माण कराया जाना है. सिर्फ बाढ़ के समय को छोड़कर विभाग ने हर माह के लिए लक्ष्य बना रखा है. व्यक्तिगत शौचालय के तहत बीपीएल परिवारों में 14568 शौचालय बनाने पर 17 करोड़ से अधिक की राशि खर्च आयेगी.
इससे जहां ऐसे परिवार जो इस सुविधा से विहीन हैं उन घरों में शौचालय की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सकेगी. इसमें सबसे अधिक शौचालय जनवरी माह में बनाये जाने है. इसके अतिरिक्त 58 सरकारी स्कूलों में भी शौचालय का निर्माण कराया जाना है. इससे इन विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों की शौच के लिए अन्यत्र नहीं भटकना पड़ेगा. वित्तीय वर्ष 2015-16 में गरीबी रेखा से ऊपर जीवन बसर कर रहे परिवारों में भी शौचालय का निर्माण कराया जाना है.
इसके तहत 12466 शौचालय बनाया जाना है. जिस पर विभाग को एनबीए के तहत 1495.92 लाख की राशि खर्च होगी. हालांकि विभाग ने शौचालय निर्माण के लिए सबसे अधिक लक्ष्य 2016 में ही रखा है. वहीं आंगनबाड़ी केंद्रों में इस बार 110 शौचालय बनाया जायेगा. इससे केंद्रों में भी इस समस्या का निदान हो सकेगा.
शौचालय निर्माण का लक्ष्य
माह एपीएल बीपीएल
फरवरी 15 890 1214
मार्च 890 1214
अप्रैल 960 1214
मई 1100 1300
जून 1100 1300
जुलाई 1100 1300
अगस्त 1100 1300
दिसंबर 1775 1908
जनवरी 16 1775 1910
फरवरी 1776 1908
कुल 12466 14568

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें