समस्तीपुरः एसपी चंद्रिका प्रसाद ने कहा कि इस बार बिना लाइसेंस के न तो दुर्गा पूजा की सहमति दी जाएगी और न तो किसी पूजा समिति को जुलूस निकालने का आदेश दिया जाएगा. पूजा समिति को पूजा करने एवं जुलूस निकालने से पूर्व हर हाल में लाइसेंस लेना होगा. उन्होंने कहा कि पूजा समिति को नया लाइसेंस दिया जाएगा. इसके लिए पूजा समिति विहित प्रपत्र में आवेदन देकर लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं.
आवेदन मिलने के बाद रुट चार्ट का भी सत्यापन किया जाएगा. साथ ही पूजा के दौरान तेज गति से डीजे बजाने वाले के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने कहा कि दुर्गा पूजा समिति को आवश्यक निर्देश दिया जा रहा है. साथ ही संबंधित क्षेत्र के थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि जिन पूजा समिति के पास लाइसेंस नहीं है, वे अपना आवेदन संबंधित कार्यालय को जमा कर दें.