Advertisement
10 के बदले 260 का लगा जुर्माना
समस्तीपुर : रेलवे ने लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों को जागरूक किया. रविवार को स्थानीय जंकशन के प्लेटफॉर्म एक सीसीएम महबूब रब के नेतृत्व में यात्रियों को जागरूक करने के लिये यह अभियान चलाया गया. इसमें 10 रूपये के प्लेटफॉर्म टिकट नहीं लेने पर लोगों को बिना टिकट यात्र नहीं करने की […]
समस्तीपुर : रेलवे ने लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों को जागरूक किया. रविवार को स्थानीय जंकशन के प्लेटफॉर्म एक सीसीएम महबूब रब के नेतृत्व में यात्रियों को जागरूक करने के लिये यह अभियान चलाया गया. इसमें 10 रूपये के प्लेटफॉर्म टिकट नहीं लेने पर लोगों को बिना टिकट यात्र नहीं करने की सलाह दी.
साथ नाटक में कलाकारों में डीसीआई दिलीप कुमार के अलावा कर्मी श्यामा शंकर यादव ने टिकट चेकिंग अभियान भी चलाया. इसमें बिना टिकट होने पर डीसीआई को 260 रुपया जुर्माने के रूप में देना पड़ा. साथ ही लोगों को सलाह दी की हर हाल में रेल परिसर में आने के बाद टिकट कटाकर ही यात्र करें. अन्यथा बिना टिकट पकड़े जाने पर जुर्माने की रकम अदा करनी होगी नहीं देने पर मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत कर कार्रवाई की जायेगी.
मौके पर डिप्टी सीसीएम अबू इकबाल हुमायू , सीनियर डीसीएम जफर आजम, एसएस सतीशचन्द्र श्रीवास्तव, सीएस मानिकचन्द्र, चीफ हेल्थ निरीक्षक आरएन झा, उमेश वर्मा, सहायक स्टेशन मास्टर सतीश सिन्हा, सहित अन्य कर्मी व अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement