पूसा : राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल गरमी से निजात मिलने के कोई आसार नहीं है. आने वाले दिनों में तापमान में और इजाफा होने की संभावना है.
इस दौरान 8 से 15 किलोमीटर की रफ्तार से पूरवा हवा चलेगी. उत्तर बिहार में कही कही आसमान में हल्के बादल भी दिखाई देंगे. मौसम वैज्ञानिक डॉ आईबी पांडेय के अनुसार उत्तरी बिहार में फिलहाल कहीं से वर्षा की संभावना नहीं है.
इधर बढ़ते हुए तापमान के कारण पशुपालकों को नसीहत देते हुए कहा की अपने अपने मवेशी को अधिकाधिक मात्र में शुद्ध व ताजा पानी पिलाएं व प्रोटीन एवं कैल्सियम की मात्र को बढ़ा दें. साथ ही पशु चिकित्सक की सलाह से टीकाकरण अवश्य करा दे. ताकि बारिश के मौसम आने से पहले पशु में होने वाले विभिन्न रोगों से निजात पाया जा सके.