22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाकू से हमला कर चार को किया घायल

वारिसनगर. थाना क्षेत्र के कुसैया गांव में कतिपय लोगों ने मिलकर चार लोगों को चाकू से वार कर घायल कर दिया व पैसा लूट लिया. इस संबंध में घायल कमलू दास ने एक प्राथमिकी थाने में दर्ज कराया है. इनका बताना है कि वह अपने तीन भतीजों के संग कुछ सामान लाने रात्रि आठ बजे […]

वारिसनगर. थाना क्षेत्र के कुसैया गांव में कतिपय लोगों ने मिलकर चार लोगों को चाकू से वार कर घायल कर दिया व पैसा लूट लिया. इस संबंध में घायल कमलू दास ने एक प्राथमिकी थाने में दर्ज कराया है. इनका बताना है कि वह अपने तीन भतीजों के संग कुछ सामान लाने रात्रि आठ बजे जा रहे थे कि संजीत दास, बमबम दास सहित पांच लोग ने रास्ता रोककर धक्का मार दिया. विरोध करने पर हाथ में लिए चाकू से वार कर सबों को घायल कर दिया व जेब से पैसा निकाल लिया . दूसरी ओर थाना क्षेत्र के रामपुरविशुन गांव में एक लड़की को मारपीट कर देने का मामला सामने आया है. इस संबंध में उक्त गांव के रामराज की पत्नी अमृता देवी ने एक प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी है . प्राथमिकी में कहा गया है कि ग्रामीण विनय राय बराबर मेरी पुत्री के संग गलत नीयत से गाली-गलौज करता रहता था . इधर शनिवार की रात्रि पति के माधोपुर बर्फ फैक्टरी पर रहने के समय वह घर में घुस गया व मेरी पुत्री को घसीट कर ले जाने लगा. विरोध करने पर हम दोनों को मारपीट कर घायल कर दिया व पुत्री का गहना छीन लिया. दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के गंज मुहल्ले में मारपीट की घटना में गुडि़या प्रवीण, मो. सद्दाम व रेहाना खातून जख्मी हो गये़ सबकी चिकित्सा अनुमंडल अस्पताल में करायी गयी़ पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें