24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों को है शिक्षकों का इंतजार

रोसड़ा. प्रखंड क्षेत्र के पांच मध्य विद्यालय को उत्क्रमित कर उच्च विद्यालय का दर्जा तो मिल गया. परंतु एक भी शिक्षक इन विद्यालयों में प्रतिनियुक्ति नहीं किये जाने से सिर्फ नाम का ही हाई स्कूल रह गया है. इन विद्यालयों में छात्रों को पठन पाठन के लिए शिक्षक का इंतजार है. शिक्षक नहीं रहने से […]

रोसड़ा. प्रखंड क्षेत्र के पांच मध्य विद्यालय को उत्क्रमित कर उच्च विद्यालय का दर्जा तो मिल गया. परंतु एक भी शिक्षक इन विद्यालयों में प्रतिनियुक्ति नहीं किये जाने से सिर्फ नाम का ही हाई स्कूल रह गया है. इन विद्यालयों में छात्रों को पठन पाठन के लिए शिक्षक का इंतजार है. शिक्षक नहीं रहने से छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है. बता दे कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव ने सत्र 13-14 में ही नव चयनित माध्यमिक विद्यालयों को विद्यालय कोड आवंटन कर दिया. प्रंखड के चयनित विद्यालयों में उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल पिठ्ठाडोभी, भटोतर, पचगामा, महुली एवं गोविन्दपुर स्कूल को उत्क्रमित कर हाइस्कूल का दर्जा मिला. सचिव ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिख कर कहा कि इस संबंध में विद्यालय के आधारभूत संरचना के संबंध में सुनिश्चित होते हुए अपने स्तर से संबंधित विद्यालय प्रधान को सूचित करें. ताकि विद्यालय वार नामांकित छात्र छात्राओं का आगामी परीक्षा के लिए पंजीयन से वंचित न हो सके. लोगों का कहना है कि उच्च विद्यालय का दर्जा तो दे दिया गया लेकिन शिक्षक के नहीं रहने से यह दर्जा बेकार साबित हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें