23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुर्जा कटा चिलचिलाती धूप में भटकते रहे मरीज

छठे दिन भी हड़ताल पर संविदा कर्मी, अस्पतालों में होता रहा प्रदर्शन समस्तीपुर : संविदा पर बहाल स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल से जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था की गाड़ी बेपटरी हो गयी है. शनिवार को लगातार छठे दिन भी स्वास्थ्यकर्मियों का हड़ताल जारी रहा. संविदा कर्मियों की तल्ख तेवर से स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह से चरमरा गयी. […]

छठे दिन भी हड़ताल पर संविदा कर्मी, अस्पतालों में होता रहा प्रदर्शन
समस्तीपुर : संविदा पर बहाल स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल से जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था की गाड़ी बेपटरी हो गयी है. शनिवार को लगातार छठे दिन भी स्वास्थ्यकर्मियों का हड़ताल जारी रहा. संविदा कर्मियों की तल्ख तेवर से स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह से चरमरा गयी.
जिला मुख्यालय सहित सभी अनुमंडल व प्रखंड के अस्पतालों में इसका व्यापक असर देखा जा रहा है. सदर अस्पताल में हड़ताली कर्मचारियों ने कार्यालयों का काम काज ठप कर जमकर नारेबाजी की. मांगों पर विचार नहीं होने से आक्रोशित कर्मियों ने शनिवार को आउटडोर सेवा पूर्ण रूप से बंद दिया. इस कारण मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पूर्जा कटाने के बावजूद मरीजों को चिलचिलाती धूप में भटकते देखा गया.
बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले संविदा पर बहाल सभी स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर आंदोलन किया जारहा है.
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे आशा कार्यकर्ता, ममता, कुरियर कर्मी, एंबुलेंस कर्मी, आरएनटीसीपी के कर्मियों ने शनिवार की सुबह एक बार फिर ओपीडी सेवा बंद करवा दिया और जमकर प्रदर्शन व नारेबाजी की.
अस्पताल उपाधीक्षक डॉ श्याम मोहन दास के पहल पर संविदा कर्मी शांत तो हो गये लेकिन उनका हड़ताल जारी रहा. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे संघ अध्यक्ष अनिता कुमारी एवं सचिव आदित्य नाथ झा ने बाताया कि जबतक उनके 11 सूत्री मांगों को मान नहीं लिया जाता, तबतक हड़ताल जारी रखा जायेगा. धरना प्रदर्शन के दौरान कल्याणपुर, पूसा, पटोरी, मोहनपुर, मोहीउद्दीननगर, दलसिंहसराय, मोरवा एवं शिवाजीनगर के बीएचएम, बीसीएम आदि उपस्थित थे.
शिवाजीनगर : बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ शाखा शिवाजीनगर के बैनर तले प्राथमिक स्वास्थ्य केंन्द्र कार्यालय के समक्ष आशा कार्यकर्ता,ममता,कुरियर कर्मी,ने अपनी ग्यरह सूत्री मांगों को ले धरना प्रदर्शन किया.
धरनार्थियों का नेतृत्व राम रतन वर्मा लेखपाल ने किया. मौके पर आशा फैसिलेटर दीप माला,मेनका कुमारी,प्रतीभा कुमारी, वीणा मंडल,रेखा कुमारी,राधा कुमारी,शीला कुमारी,दीलीप कुमार पासवान,हीरा लाल मंडल,एवं विनोद कुमार चौधरी सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.
दलसिंहसराय : संविदा पर बहाल स्वास्थ्यकर्मियों, ममता व आशा कार्यकर्ताओ की हड़ताल शनिवार को भी जारी रही़ इससे स्वास्थ्य सेवा पर प्रतिकूल असर देखा जा रहा है़ हालांकि अनुमंडल अस्पताल की इमरजेंसी सेवा चल रही है़ मगर हड़ताल की वजह से मरीजों की संख्या में कमी देखी जा रही है़ डीएस डा. ललिता सिंह ने बताया कि हड़ताल से सेवा पर विपरीत असर तो पड़ा है लेकिन इमरजेंसी सेवा बहाल है़ मरीजों की चिकित्सा चल रही है़
सिंघिया : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सिंघिया पीएचसी के प्रबंधक, लेखापाल, डाटा ऑपरेटर, आशा, ममता, कुरियर एम्बुलेंस चालकों के द्वारा शनिवार को पीएचसी कार्यालय के समक्ष शांतिपूर्वक कार्य का बहिष्कार करते हुये सत्याग्रह धरना कार्यक्रम जारी रहा. अध्यक्षता प्रबंधक राकेश रंजन ने की़
मौके पर अरूण कुमार सिंह, मो़ नियाज, शौचेन्द्र प्रसाद सिंह, अमलेश कुमारी, सुधा कुमारी, अनिल कुमार, संजय कुमार, विमला देवी, कामिणी देवी आदि ने संबोधित किया. वक्ताओं ने कहा कि अगर सरकार द्वारा हमारी मांग पूरी नहीं की जाती है तो सर्वसम्मति से सात जून से सभी कार्य पूर्णत. बंद कर करने का निर्णय लिया.
पीएचसी में काम ठप
मोहनपुर : संविदा कर्मियों की हड़ताल के कारण शनिवार को स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह से ठप रहा. बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी संघ के आह्वान पर विगत एक जून से चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण पीएचसी पर अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर सभी संविदा कर्मियों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया. प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधन इकाई के अध्यक्ष मीरा कुमारी की अध्यक्षता में एक सभा की गयी.
जिसमें अपनी मांगों में संविदा कर्मी की सेवा नियमित करने, मानदेय में 100 प्रतिशत की वृद्धि कर सेवा साठ वर्ष करने, संविदा गत पदाधिकारियों एवं कर्मियों को सेवा से बरखास्त से पूर्व प्रशासनिक जांच करने, संविदा कर्मियों के पद को स्थानांतरित करने, कर्मियों की मृत्यु होने पर 20 लाख रुपये देने तथा एक सदस्य को नौकरी देने, एंबुलेंस कर्मियों के मानदेय बढ़ाने एवं आउट सोर्स डाटा ऑपरेटर को जिला स्वास्थ्य में समायोजित करने आदि मांगे शामिल हैं.
मौके पर धीरेंद्र कुमार, नितिश चंद्र प्रकाश, रुकेश रौशन, छाया कुमारी, नीलम कुमारी, किशोर कुमार, विजय कुमार, तथा आशा कार्यकर्ता, कुरियर, ममता कार्यकर्ता आदि मौजूद थे.
कल्याणपुर. बिहार चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ कुरियर संघर्ष समिति के बैनर तले शनिवार को हड़ताल के छठे दिन पीएचसी पर 11 सूत्री मांगों को लेकर कुरियर मैनेजर, डाटा ऑपरेटर सहित अन्य का अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे रहे. इनकी मुख्य मांगों में कुरियर एवं आशा ममता को नियमित करना, कुरियर को पांच माह से बकाया मानदेय का भुगतान करना शामिल है. धरना में जय शंकर कुमार, नागेंद्र कुमार, नागमणी, राजीव रंजन, माला कुमारी, सुनीती कुमारी, अनिता कुमारी, सुशीला कुमारी सहित सभी नियोजित कर्मी उपस्थित थे.
हसनपुर : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर के प्रशासनिक भवन पर शनिवार को भी सभी संविदाकर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन पर बैठ काम काज को ठप रखा. बताया जाता है कि ये संविदाकर्मी संघ के माध्यम से अपनी मांगों को पूरा करने के लिए सरकार से सहानुभूतिपूर्वक अनुरोध किया पर मामला सिफर होने पर आंदोलन पर उतारू हो चुके हैं.
संविदाकर्मियों ने बताया कि जब तक उन लोगों की मांगे नहीं पूरी की जाती तब तक शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. मौके पर डॉ जयप्रकाश भिंडवार, विनय कुमार, श्यामदेव सिंह, शमीम असगर, रामलाल महतो, राहुल कुमार, विनिता कुमारी, दुष्यंत कुमार, नीरज रानी सहित सभी आशा तथा ममता कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें