Advertisement
पंखा बंद होने पर धरने पर बैठीं आशा कार्यकर्ता
खानपुर : पीएचसी में शनिवार को कुछ समय के लिए जेनरेटर बंद करने से धरना पर बैठी आशा कार्यकर्ता भड़क उठी और जमकर अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जतायी. हालांकि करीब 30 मिनट पंखा बंद रहने के बाद एनजीओ कर्मी द्वारा जेनेरेटर चालू कर दिया गया़ इसके बाद आशा कार्यकर्ता शांत हुई़ कई आशा कार्यकर्ताओं […]
खानपुर : पीएचसी में शनिवार को कुछ समय के लिए जेनरेटर बंद करने से धरना पर बैठी आशा कार्यकर्ता भड़क उठी और जमकर अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जतायी.
हालांकि करीब 30 मिनट पंखा बंद रहने के बाद एनजीओ कर्मी द्वारा जेनेरेटर चालू कर दिया गया़ इसके बाद आशा कार्यकर्ता शांत हुई़ कई आशा कार्यकर्ताओं का बताना था कि अस्पताल की व्यवस्था अब मनमानी हो गयी है. जब भी किसी बात का विरोध किया जाता है तो थाने मे प्राथमिकी दर्ज करने की धमकी दी जाती है़ लेकिन हमलोग किसी धमकी से डरने वाले नहीं है़
हमलोग शांतिपूर्वक अपनी मांगों को लेकर धरना पर बैठे हैं एवं ओपीडी व आपातकालीन सेवा सुचारू रूप से चले इसमें सहयोग करते हैं लेकिन शनिवार को 2:15 बजे ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अस्पताल छोड़कर निकल गये.
ऐसी परिस्थिति में अगर कोई आपातकालीन मरीज अस्पताल ईलाज कराने आ जाये तो उसका ईलाज कौन करेगा. जबकि नियम यह है कि जबतक दूसरे चिकित्सक अस्पताल नहीं पहुंच जाते हैं तबतक पहले से कार्यरत चिकित्सक को अस्पताल नहीं छोड़ना है़ लेकिन यहां अपनी मर्जी चलती है एक कर्मी ने अपना नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि अक्सर यह देखा जाता है कि अस्पताल बिना चिकित्सक के 1 से 2 घंटे तक खाली रहता है.
ज़हां को चिकित्सक मौजूद नहीं रहते हैं ऐसी स्थिति मे ईलाज कराने आए मरीज को वापस जाना पड़ता है या फिर उसे घंटों इंतजार करना पड़ता है़ यहां बताते चलें की ऐसी स्थिति यहां कई बार उत्पन्न हो चुकी है़ जिस कारण कई बार अस्पताल परिसर हंगामा का गवाह बन चुका है़
चिकित्सक के देर से पहुंचने या फिर चिकित्सक से अस्पताल खाली रहने की सूचना मिलती रहती है़ हालांकि इधर शनिवार को कुछ देर के लिए चिकित्सक के बिना अस्पताल खाली रहा लेकिन करीब 40 मिनट बाद एक चिकित्सक अस्पताल मे उपस्थित हो गए़ इधर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. ए नारायण शाही से पूछने पर बताया की हम तो 2.15 बजे अस्पताल से निकले है़ दूसरे चिकित्सक डॉ जीएम झा अस्पताल पहुंच जायेंगे.
त्नसीपीएम का समर्थन : उजियारपुर : प्रखंड में आशा, ममता तथा कूरियर द्वारा जारी धरना चौथे दिन भी शनिवार को पीएचसी परिसर में जारी रहा. इसके समर्थन में सीपीएम अंचल मंत्री महावीर पोद्दार ने धरना दे रहे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उनकी मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि उनकी मांग जायज है.
उन्होंने श्रम कानून के तहत न्यूनतम मजदूरी देने, 15 हजार मासिक वेतनमान लागू करने, बीमा योजना का लाभ देने, सेवा को नियमित करने आदि मांगों को दोहराया. इसके लिए सीपीएम आंदोलन चलाने की घोषणा की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement