विद्यापतिनगर : थाना क्षेत्र के बालकृष्णपुर मड़वा की एक तेरह वर्षीया किशोरी ने दुष्कर्म के प्रयास की प्राथमिकी दर्ज करायी है़ इसमें बताया है कि शुक्रवार की सुबह जब घर में अकेली थी तब पड़ोस के एक युवक ने जबरन उसके कपड़े खोल दिये़ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा़ चिल्लाने पर पिता दौड़े तब आरोपित युवक ने मारपीट कर उसे जख्मी कर दिया़ इलाज स्थानीय पीएचसी में करायी जा रही है़
इस घटना में एसएचओ सुनील कुमार ने अग्रेतर कार्रवाई किये जाने की जानकारी दी है़ दूसरी ओर थाना क्षेत्र बालकृष्णपुर मड़वा की सरिता देवी ने पति अजय कुमार महतो को जख्मी कर रुपये छीन लेने की एक प्राथमिकी दर्ज करायी है़ इसमें बताया है कि पूर्व के भूमि विवाद को लेकर गांव के राम उद्गार महतो, सुरेश महतो, चंदेश्वर महतो, शिवकुमार महतो, चंदन महतो, राम कुमार महतो ने पति अजय कुमार महतो को मारपीट कर जख्मी कर दिया.
पास के तीस हजार रुपये भी छीन लिये़ अजय महतो तब अपनी दुकान विद्यापतिनगर जा रहे थे़ जख्मी का इलाज पीएचसी में कराया जा रहा है़ पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है़ दूसरी तरफ मऊ धनेशपुर दक्षिण की शकीला देवी ने गांव के तन लोगों पर मारपीट कर पुत्र को जख्मी किये जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है़ इस घटना में शकीला देवी के दो पुत्र पंकज व कुंदन जख्मी हुए हैं़ जिनका इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है.