रोसड़ा : मारपीट की विभिन्न घटनाओं में आधे दर्जन लोग घायल हो गये़ सभी घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया़ घायलों में फत्तेपुर के ललिता देवी, बराही बिथान के मो. कमरुल, बलहा के सुमित्रा देवी, परोरिया के जितेन्द्र यादव, सोनुपुर के रवीना खातुन एवं मो. अकरम शामिल हैं़
अस्पताल प्रशासन की ओर से इसकी सूचना स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों को भेजी गयी. इसके बाद पुलिस अपने स्तर से इन मामलों में अगे्रतर कार्रवाई में जुटी हुई है. हसनपुर : थाना क्षेत्र के मल्हीपुर गांव में दो गुटों मंे हुई मारपीट में गांव के ही सीताराम साह, अरुणा देवी, बबीता कुमारी, रोहित कुमार आदि कई लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये. जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है.